ETV Bharat / state

LUCKNOW CRIME NEWS : निगोहां के बांक नाले में उतराता मिला बुजुर्ग का शव, मलिहाबाद के बेता नाले में मिली युवक की लाश - लखनऊ में अपराध

राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर का मजरा भजनमऊ गांव निवासी रामकुमार (69) दो दिन पहले घर से कहीं चले गए थे. शुक्रवार को उनका शव बाजपेई खेड़ा व परसपुर के बीच गुजरे बांक नाले से बरामद किया गया. वहीं मलिहाबाद थाना क्षेत्र के बख्तियार नगर निवासी मेवालाल के बेटे विनय कुमार का शव बेता नाले में मिला.

c
c
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 8:47 PM IST

लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर का मजरा भजनमऊ गांव में दो दिनों से लापता बुजुर्ग का शव शुक्रवार को कुछ दूरी पर गुजरे बांक नाले में उतराता मिला. बेटे के मुताबिक बुजुर्ग पिता कुछ दिनों से मानसिक बीमार थे. अक्सर घर से चले जाते थे और फिर अपने आप ही वापस लौट आते थे. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुचे मोहनलालगज एसीपी व निगोहां इंस्पेक्टर ने शव को नाले से निकलवाकर पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

दयालपुर का मजरा भजनमऊ गांव के रहने वाले मनोज ने बताया कि उनके पिता रामकुमार (69) उनके साथ ही रहते थे. कुछ दिन पहले पिता का एक ऑपरेशन करवाया गया था. ऑपरेशन के बाद से पिता रामकुमार मानसिक रूप से बीमार रहने लगे थे. अक्सर वे घर से बिना बताए चले जाते थे फिर वापस लौट आते थे. इधर दो दिन पूर्व पिता रामकुमार घर से निकले और वापस नहीं लौटे तो आसपास उनकी तलाश कर रहे थे. शुक्रवार को चरवाहों ने बाजपेई खेड़ा व परसपुर के बीच गुजरे बांक नाले में शव देखकर सूचना ग्राम प्रधान को दी.

ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचकर पिता रामकुमार के रूप में पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया. एसीपी राजकुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार थे. दो दिन पहले घर से निकले थे. शुक्रवार शव मिलने पर पीएम के लिए भेजकर जांच की जा रही है. वहीं शुक्रवार नाले से शव निकलने के बाद बताया कि गुरुवार को कुछ चरवाहे जानवर चराने के लिए गए थे. उन्होंने शव नाले में उतराता देखा था, पर पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए शव की सूचना नहीं दी थी.

उधर. पांच दिन पहले घर से निकले एक युवक का शव मलिहाबाद बेता नाले में उतराता मिला. घरवालों ने युवक के दोस्तों द्वारा हत्या कर शव बेता नाले में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद अनिल कुमार सिंह के मुताबिक बख्तियार नगर निवासी मेवालाल के मुताबिक उनका बेटा विनय कुमार रविवार शाम करीब 6 बजे घर से निकला था. जाते समय उसने बताया कि घोला चौराहे पर जा रहा है. इसके बाद वापस नहीं आया. देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की गई. काफी तलाश के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर परिवारीजनों ने सोमवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. एसीपी अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है. तहसीलदार विजय सिंह ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया. एसीपी मलिहाबाद ने बताया कि परिजनों ने बेटे के दोस्तों पर शक के आधार पर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : LUCKNOW NEWS : लखनऊ के अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो विवाहिताओं की संदिग्ध हालात में मौत, किया था प्रेम विवाह

लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर का मजरा भजनमऊ गांव में दो दिनों से लापता बुजुर्ग का शव शुक्रवार को कुछ दूरी पर गुजरे बांक नाले में उतराता मिला. बेटे के मुताबिक बुजुर्ग पिता कुछ दिनों से मानसिक बीमार थे. अक्सर घर से चले जाते थे और फिर अपने आप ही वापस लौट आते थे. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुचे मोहनलालगज एसीपी व निगोहां इंस्पेक्टर ने शव को नाले से निकलवाकर पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

दयालपुर का मजरा भजनमऊ गांव के रहने वाले मनोज ने बताया कि उनके पिता रामकुमार (69) उनके साथ ही रहते थे. कुछ दिन पहले पिता का एक ऑपरेशन करवाया गया था. ऑपरेशन के बाद से पिता रामकुमार मानसिक रूप से बीमार रहने लगे थे. अक्सर वे घर से बिना बताए चले जाते थे फिर वापस लौट आते थे. इधर दो दिन पूर्व पिता रामकुमार घर से निकले और वापस नहीं लौटे तो आसपास उनकी तलाश कर रहे थे. शुक्रवार को चरवाहों ने बाजपेई खेड़ा व परसपुर के बीच गुजरे बांक नाले में शव देखकर सूचना ग्राम प्रधान को दी.

ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचकर पिता रामकुमार के रूप में पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया. एसीपी राजकुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार थे. दो दिन पहले घर से निकले थे. शुक्रवार शव मिलने पर पीएम के लिए भेजकर जांच की जा रही है. वहीं शुक्रवार नाले से शव निकलने के बाद बताया कि गुरुवार को कुछ चरवाहे जानवर चराने के लिए गए थे. उन्होंने शव नाले में उतराता देखा था, पर पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए शव की सूचना नहीं दी थी.

उधर. पांच दिन पहले घर से निकले एक युवक का शव मलिहाबाद बेता नाले में उतराता मिला. घरवालों ने युवक के दोस्तों द्वारा हत्या कर शव बेता नाले में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद अनिल कुमार सिंह के मुताबिक बख्तियार नगर निवासी मेवालाल के मुताबिक उनका बेटा विनय कुमार रविवार शाम करीब 6 बजे घर से निकला था. जाते समय उसने बताया कि घोला चौराहे पर जा रहा है. इसके बाद वापस नहीं आया. देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की गई. काफी तलाश के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर परिवारीजनों ने सोमवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. एसीपी अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है. तहसीलदार विजय सिंह ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया. एसीपी मलिहाबाद ने बताया कि परिजनों ने बेटे के दोस्तों पर शक के आधार पर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : LUCKNOW NEWS : लखनऊ के अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो विवाहिताओं की संदिग्ध हालात में मौत, किया था प्रेम विवाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.