ETV Bharat / state

अगले 10 दिनों में 12 से 17 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों लग जाएगा कोरोना का टीका,जानिए कैसे - Special Cluster Approach Plan

लखनऊ में हफ्ते से 10 दिन के भीतर 12 से 17 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विशेष क्लस्टर अप्रोच योजना को प्रयोग में लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके संचालन में किसी भी प्रकार की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

etv bharat
corona
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:56 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब बच्चों के वैक्सीनेशन की रफ्तार में और भी तेजी लाई जा रही है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दावा किया है कि अगले 10 दिन के भीतर 12 से 17 वर्ष के सौ फीसदी बच्चों को टीका लगा दिया जाएगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को काल्विन ताल्लुकेदार कालेज स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया और संबंधित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने बताया कि 14 से 17 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण लगभग पूरा हो गया है. कई बच्चों को दोनों डोज़ भी लग चुकी हैं. इसी तरह अब 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण क्लस्टर योजनानुसार चल रहा है.

यह भी पढ़ें :‌ कोविड-19 : देश में एक दिन में 3,303 नए मामले सामने आए, 39 की मौत

क्लस्टर अप्रोच के जरिए सभी बच्चों का टीकाकरण: जिलाधिकारी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग का कोई भी बच्चा टीककरण में छूटने न पाए इसके लिए एक विशेष क्लस्टर अप्रोच को प्रयोग में लाया जा रहा है. इसके तहत आस पास के 8-10 स्कूलों का एक क्लस्टर बना कर टीकाकरण कराया जा रहा है. इससे एक साथ 8-10 स्कूलों के 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एक ही स्थान पर टीका लगाया जा सकेगा.

7 से 10 दिनों में शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य : डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि क्लस्टर योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो तत्काल संबंधित चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी अधिकारियों को कार्ययोजना का शत प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य है.

अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि तेज़ी से टीकाकरण करते हुए अगले एक सप्ताह से 10 दिनों के अंदर में शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो जाए. इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब बच्चों के वैक्सीनेशन की रफ्तार में और भी तेजी लाई जा रही है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दावा किया है कि अगले 10 दिन के भीतर 12 से 17 वर्ष के सौ फीसदी बच्चों को टीका लगा दिया जाएगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को काल्विन ताल्लुकेदार कालेज स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया और संबंधित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने बताया कि 14 से 17 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण लगभग पूरा हो गया है. कई बच्चों को दोनों डोज़ भी लग चुकी हैं. इसी तरह अब 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण क्लस्टर योजनानुसार चल रहा है.

यह भी पढ़ें :‌ कोविड-19 : देश में एक दिन में 3,303 नए मामले सामने आए, 39 की मौत

क्लस्टर अप्रोच के जरिए सभी बच्चों का टीकाकरण: जिलाधिकारी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग का कोई भी बच्चा टीककरण में छूटने न पाए इसके लिए एक विशेष क्लस्टर अप्रोच को प्रयोग में लाया जा रहा है. इसके तहत आस पास के 8-10 स्कूलों का एक क्लस्टर बना कर टीकाकरण कराया जा रहा है. इससे एक साथ 8-10 स्कूलों के 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एक ही स्थान पर टीका लगाया जा सकेगा.

7 से 10 दिनों में शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य : डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि क्लस्टर योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो तत्काल संबंधित चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी अधिकारियों को कार्ययोजना का शत प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य है.

अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि तेज़ी से टीकाकरण करते हुए अगले एक सप्ताह से 10 दिनों के अंदर में शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो जाए. इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.