लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने कोरोना से बचाव के लिए आमजन से भीड़-भाड़ के क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. साथ ही कहा है कि इन हालातों में अगर आपको कहीं भी लगता है कि पुलिस की आवश्यकता है, तो आप निसंकोच 112 पर फोन कर सकते हैं, तत्काल प्रभाव से आपको पुलिस सुविधा मिलेगी. सुजीत पांडे ने कहा कि बचाव कार्य के लिए 14 टीमें गठित की गई हैं, जिसमें 10 सदस्य हैं, यह सभी सदस्य कोरोना से बचाव के लिए कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: महाविद्यालयों को बंद करने के लिए सरकार ने दिए सख्त निर्देश
बता दें कि बीते दिनों कोरोना से बचाव के लिए लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने आवश्यक सामग्रियों की दुकान को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने के लिए निर्देश दिए थे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है और जिन क्षेत्रों में दुकानों को बंद करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. उन क्षेत्रों में अगर दुकान खुली हुई मिलती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.