लखनऊ: एनडीबीजी मैदान पर लखनऊ कोल्ट्स व मेहता क्लब के बीच क्रिकेट मैच हुआ. गीली पिच के चलते 35 ओवर का ही मैच खेला गया. जिसमें लखनऊ कोल्ट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. मेहता क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 115 रन बनाए.
टीम को पहला झटका तब लगा जब अवि नारायण (4) को पारी की चौथी ही गेंद पर अभिषेक की गेंद पर क्षितिज ने कैच लपका. इसके बाद हिमांशु राय (37) व विशाल मेहता (23) ही टिक कर खेल सके, जबकि तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. लखनऊ कोल्ट्स से नवीन चंद्रा ने 6 ओवर में 24 रन और क्षितिज त्रिपाठी ने 6 ओवर में एक मेडन के साथ 24 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. संजय कुमार ने 4.1 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए.
मेहता क्लब को दो विकेट से दी मात
जवाब में लखनऊ कोल्ट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की. शैलेंद्र सिंह (36) और अभिषेक सैनी (19) ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. उसके बाद कुणाल यादव (28 रन, 29 गेंद, 5 चौके) व संजय कुमार (नाबाद 15 रन) ने टीम को जीत दिलाई. मेहता क्लब से हिमांशु राज ओर मोहित तिवारी ने 3-3 विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच नवीन चंद्रा चुने गए.
चैंपियन लीग ने सेंट्रल क्लब को चार विकेट से दी मात
आर्यवर्त कॉलेज मैदान पर चैंपियन लीग ने सेंट्रल क्लब को चार विकेट से मात दी. सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाए. टीम ने शीर्ष दो विकेट बिना रन बनाए गंवा दिए. हालांकि शिल्लु (नाबाद 26), हर्ष शुक्ला (25), अनिकेत नारायण (21) और गौरव राय (17) ने टीम को संभाला.
सलामी बल्लेबाज स्वप्निल कुसुमवाल ने जड़ा अर्धशतक
चैंपियन लीग से मेघराज सिंह और तेजस्व सिन्हा ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में चैंपियन लीग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.4 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. सलामी बल्लेबाज स्वप्निल कुसुमवाल (71 रन, 112 गेंद, 10 चौके) के अर्धशतक के बाद मेघराज सिंह ने नाबाद 37 और रॉबिन सोनकर ने 18 रन बनाए. सेंट्रल क्लब से पिंटू गौतम, गौरव त्रिपाठी व राहुल यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. मैन ऑफ द मैच स्वप्निल कुसुमवाल चुने गए.