लखनऊ: राजधानी के सीएमओ संजय भटनागर ने इटौंजा और बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. ग्रामीण क्षेत्रों में इन केंद्रों पर अचानक सीएमओ के पहुंचने से अफरातफरी मच गई. सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान दवाइयों व इंजेक्शन की जांच की और तमाम दस्तावेज भी खंगाले. निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन भी मौजूद थे.
सीएमओ संजय भटनागर ने इटौंजा और बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. अचानक सीएमओ के पहुंचने से सीएचसी में मौजूद कर्मचारियों में अपरातफरी मच गई. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही सीएमओ संजय भटनागर सीएचसी पर उपलब्ध सभी तरह की दवाइयों और इंजेक्शन की जांच करने लगे. दवाइयों की जांच के समय सीएमओ ने वहां मौजूद लोगों को निर्देश देते हुए सभी डाटा को अपडेट करने को कहा.
गर्भवती महिलाओं से जाना अस्पताल का हाल
इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण से संबंधित सभी रिकॉर्ड व अभिलेखों की भी जांच की है. सभी जांच पूरी करने के बाद उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीजों से अस्पताल में हो रहे उनके साथ व्यवहार के बारे में भी पूछताछ की. उन्होंने अस्पताल में मौजूद स्टॉफ से कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा. सीएमओ ने ग्रामीण केंद्रों में साफ-सफाई से लेकर कोविड-19 के सभी मानकों को भी चेक किया. उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सभी को मरीजों के इलाज के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा के अंतर्गत लाभार्थियों का योगदान समय पर होना चाहिए. साथ ही आशा बहुओं को भी समय पर भुगतान देने के निर्देश दिए.