पहली मुहर्रम के जुलूस पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानिए किन रास्तों से निकल सकेंगे - बड़ा इमामबाड़ा
पहली मुहर्रम पर शाही जरी के जुलूस के मद्देनजर मंगलवार शाम को पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. इस मौके पर पुराने लखनऊ के करीब 15 मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन शाम छह बजे से लागू होगा.
Etv Bharat
By
Published : Jul 18, 2023, 9:54 AM IST
लखनऊ : जिले में मंगलवार को पहली मोहर्रम शाही जरी का जुलूस निकाला जाएगा. जिसके देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. साथ ही प्रशासन ने जुलूस के मार्गों को ध्यान मे रखते हुए रूट डायवर्जन भी किया है. पुराने लखनऊ के कई मार्ग सार्वजनिक वाहनों के लिए बंद किये गए हैं. इस दौरान पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटा घर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक जूलूस के मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा, साथ ही किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
ये रास्ते रहेंगे बंद, रूट रहेगा डायवर्ट
- सीतापुर रोड की ओर से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज से चौराहा नंबर 08, आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेगा.
- हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे, बल्कि चौक, मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाला यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाला यातायात पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल काॅलेज, चौक, कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा व तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगे.
- चौक चौराहा से खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री काॅलेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रुमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) होकर मेडिकल काॅलेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नींबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
ये रास्ते रहेंगे बंद, रूट रहेगा डायवर्ट
- शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़ा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल काॅलेज चौराहा, मेडिकल क्राॅस (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल क्राॅस (चरक) चौराहा या बंधा रोड नया पक्का पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नया पुक्का पुल बंधा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात नया बंधा पुल पार कर खदरा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल/बाजार खाला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- मेडिकल क्रॉस (चरक) चौराहे सामान्य यातायात नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमंडी नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल काॅलेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नींबू पार्क ( रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बंधा रोड या नया पक्का पुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटाघर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात के लिये पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.
नोट : जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
लखनऊ : जिले में मंगलवार को पहली मोहर्रम शाही जरी का जुलूस निकाला जाएगा. जिसके देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. साथ ही प्रशासन ने जुलूस के मार्गों को ध्यान मे रखते हुए रूट डायवर्जन भी किया है. पुराने लखनऊ के कई मार्ग सार्वजनिक वाहनों के लिए बंद किये गए हैं. इस दौरान पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटा घर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक जूलूस के मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा, साथ ही किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
ये रास्ते रहेंगे बंद, रूट रहेगा डायवर्ट
- सीतापुर रोड की ओर से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज से चौराहा नंबर 08, आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेगा.
- हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे, बल्कि चौक, मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाला यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाला यातायात पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल काॅलेज, चौक, कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा व तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगे.
- चौक चौराहा से खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री काॅलेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रुमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) होकर मेडिकल काॅलेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नींबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
ये रास्ते रहेंगे बंद, रूट रहेगा डायवर्ट
- शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़ा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल काॅलेज चौराहा, मेडिकल क्राॅस (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल क्राॅस (चरक) चौराहा या बंधा रोड नया पक्का पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नया पुक्का पुल बंधा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात नया बंधा पुल पार कर खदरा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल/बाजार खाला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- मेडिकल क्रॉस (चरक) चौराहे सामान्य यातायात नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमंडी नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल काॅलेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नींबू पार्क ( रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बंधा रोड या नया पक्का पुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटाघर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात के लिये पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.
नोट : जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.