लखनऊ: जिला एवं सत्र न्यायालय, लखनऊ के सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव बुधवार 24 मार्च को होगा. अध्यक्ष व महामंत्री समेत कुल 22 पदों पर हो रहे इस चुनाव में 122 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सेंट्रल बार द्वारा जारी मतदाता सूची के अनुसार 4746 वैध मतदाता इस बार मतदान कर सकेंगे.
चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य
मुख्य चुनाव अधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदान सुबह नौ बजे से शुरु होकर शाम पांच बजे तक चलेगा, जबकि मतों की गिनती इसके अगले दिन 25 मार्च को होगी. वकीलों को मतदान के लिए उत्तर प्रदेश बार काउसिंल से जारी सीओपी नंबर वाला अपना आईकार्ड व सेंट्रल बार एसोसिएशन से जारी बायोमीट्रिक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. चुनाव के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन भी अनिवार्य होगा. वहीं चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ कोर्ट में धमाके के बाद अलीगढ़ कोर्ट में चलाया गया चेकिंग अभियान
मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए दिन भर वोट मांगते दिखे. प्रत्याशियों ने चुनाव के दौरान अधिवक्ता हितों को लेकर कई घोषणाएं की हैं, जिनमें अधिवक्ता निधि व मृतक अधिवक्ताओं के परिवार के लिए मुवाजा राशि को बढ़ाने का दबाव राज्य सरकार पर डालने जैसी वादे प्रमुखता से किए गए हैं.