ETV Bharat / state

UP Politics : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से मिले ओम प्रकाश राजभर, प्रदेश में बदल सकते हैं समीकरण

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) से पहले सियासी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Suheldev Bharatiya Samaj Party President Omprakash Rajbhar) ने मंगलवार सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) से मुलाकात की है. अब इस मुलाकात के क्या मामने हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

swatantra-dev-singh-met-om-prakash-rajbhar
स्वतंत्र देव से मिले ओम प्रकाश राजभर
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 12:04 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Former Minister Omprakash Rajbhar) ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) से मुलाकात की है. ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) आज सुबह लखनऊ (Luckow) में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता हुई. योगी सरकार में मंत्री रहे और बाद में विवादों के चलते बीजेपी का साथ छोड़कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Suheldev Bharatiya Samaj Party President Omprakash Rajbhar) की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक इस महत्वपूर्ण के बाद आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का सियासी समीकरण बदलता हुआ नजर आएगा.



भागीदारी संकल्प मोर्चा का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पिछले कुछ समय से लगातार योगी सरकार व बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ हमलावर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी ये मुलाकात कई मायने में महत्वपूर्ण है. हालांकि स्वतंत्र देव सिंह के आवास से निकलने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि, इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. आपको बता दें कि, भागीदारी संकल्प मोर्चा असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) और ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के साथ कुछ अन्य छोटे दल भी शामिल हैं.


सूत्रों का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आवास पर हुई इस मुलाकात में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections 2022) में भाजपा (BJP) के साथ ओमप्रकाश राजभर के आने पर चर्चा हुई. साथ ही ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी और सरकार से जो नाराजगी है, उसे दूर करने पर भी बातचीत हुई. इसके अलावा विधान परिषद की 4 सीटों में 1 सीटें ओमप्रकाश राजभर के किसी करीबी को दिए जाने पर भी बातचीत हो रही है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के साथ आ सकते हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से मिले ओम प्रकाश राजभर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से मिले ओम प्रकाश राजभर
स्वतंत्र देव सिंह और ओमप्रकाश राजभर के बीच हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे. दयाशंकर सिंह के साथ ही ओमप्रकाश राजभर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर गए थे. ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. विधानसभा चुनाव में साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा चुनाव लड़ेगा और सरकार बनाएगा हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. इसके अपने तमाम तरह के मायने भी निकाले जा रहे हैं कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा के साथ कभी भी आ सकते हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से मिले ओम प्रकाश राजभर

इसे भी पढ़ें : जासूसी कांड : राहुल गांधी ने नाश्ते पर विपक्षी नेताओं के साथ की बैठक

आपको बता दें कि, 2017 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव ने भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के 4 विधायक भी जीते भी थे और चुनाव बाद ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री भी बने थे. लेकिन, सरकार में रहते हुए भी ओमप्रकाश राजभर ने सरकार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद राजभर बीजेपी और योगी सरकार पर लागातर हमलावर रहे हैं. इस बीच उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) और कुछ अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया. इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव जीतने पर 5 साल में 5 मुख्यमंत्री और 20 उप-मुख्यमंत्री का फॉर्मूला भी दिया था.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Former Minister Omprakash Rajbhar) ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) से मुलाकात की है. ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) आज सुबह लखनऊ (Luckow) में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता हुई. योगी सरकार में मंत्री रहे और बाद में विवादों के चलते बीजेपी का साथ छोड़कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Suheldev Bharatiya Samaj Party President Omprakash Rajbhar) की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक इस महत्वपूर्ण के बाद आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का सियासी समीकरण बदलता हुआ नजर आएगा.



भागीदारी संकल्प मोर्चा का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पिछले कुछ समय से लगातार योगी सरकार व बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ हमलावर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी ये मुलाकात कई मायने में महत्वपूर्ण है. हालांकि स्वतंत्र देव सिंह के आवास से निकलने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि, इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. आपको बता दें कि, भागीदारी संकल्प मोर्चा असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) और ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के साथ कुछ अन्य छोटे दल भी शामिल हैं.


सूत्रों का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आवास पर हुई इस मुलाकात में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections 2022) में भाजपा (BJP) के साथ ओमप्रकाश राजभर के आने पर चर्चा हुई. साथ ही ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी और सरकार से जो नाराजगी है, उसे दूर करने पर भी बातचीत हुई. इसके अलावा विधान परिषद की 4 सीटों में 1 सीटें ओमप्रकाश राजभर के किसी करीबी को दिए जाने पर भी बातचीत हो रही है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के साथ आ सकते हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से मिले ओम प्रकाश राजभर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से मिले ओम प्रकाश राजभर
स्वतंत्र देव सिंह और ओमप्रकाश राजभर के बीच हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे. दयाशंकर सिंह के साथ ही ओमप्रकाश राजभर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर गए थे. ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. विधानसभा चुनाव में साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा चुनाव लड़ेगा और सरकार बनाएगा हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. इसके अपने तमाम तरह के मायने भी निकाले जा रहे हैं कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा के साथ कभी भी आ सकते हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से मिले ओम प्रकाश राजभर

इसे भी पढ़ें : जासूसी कांड : राहुल गांधी ने नाश्ते पर विपक्षी नेताओं के साथ की बैठक

आपको बता दें कि, 2017 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव ने भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के 4 विधायक भी जीते भी थे और चुनाव बाद ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री भी बने थे. लेकिन, सरकार में रहते हुए भी ओमप्रकाश राजभर ने सरकार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद राजभर बीजेपी और योगी सरकार पर लागातर हमलावर रहे हैं. इस बीच उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) और कुछ अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया. इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव जीतने पर 5 साल में 5 मुख्यमंत्री और 20 उप-मुख्यमंत्री का फॉर्मूला भी दिया था.

Last Updated : Aug 3, 2021, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.