ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार और चुनाव आयोग से स्नातक मतदाता सूची पर मांगा जवाब - बेसिक शिक्षा संघ

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्नातक मतदाता सूची में अधिक से अधिक स्नातकों को जोड़े जाने की मांग वाली याचिका पर राज्य सरकार और चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. याची का कहना है कि लोग अपने अनुसार स्नातक लोगों की सूची बनवाते हैं, जिसके कारण निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाता है.

etv bharat
लखनऊ बेंच
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 12:51 AM IST

लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग से स्नातक चुनावों के लिए तैयार की जाने वाली मतदाता सूची में अधिक से अधिक स्नातकों को जोड़े जाने की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई अब अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी.

बेसिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष ने दायर की है याचिका
यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने यूपी बेसिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर दिया. याची का कहना है कि स्नातक मतदाता सूची में नाम न जुड़ने की वजह से अधिकांश मतदाता वोट देने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में प्रत्याशी अपने लोगों का नाम जुड़वा कर अपने लिए अधिक से अधिक वोट का इंतजाम करने का प्रयास करते हैं.

अधिक से अधिक स्नातकों के नाम जोड़ने की मांग
याचिका में मांग की गई है कि विधानसभावार मतदाता सूची को अपडेट करते हुए, अधिक से अधिक स्नातक मतदाताओं के नाम जोड़े जाने चाहिए. जब तक मतदाता सूची में सभी लोगों को नहीं जोड़ा जाएगा तबतक निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल है. बता दें कि एमलसी चुनाव के लिए स्नातक मतदाता सूची चुनाव आयोग द्वारा बनाई जाती है, जिसमें विधानसभावार स्नातक एमलसी के चुनाव में मतदान करते हैं.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: शिक्षक भर्ती में चयनितों ने अदालत में पैरवी के लिए शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार

लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग से स्नातक चुनावों के लिए तैयार की जाने वाली मतदाता सूची में अधिक से अधिक स्नातकों को जोड़े जाने की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई अब अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी.

बेसिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष ने दायर की है याचिका
यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने यूपी बेसिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर दिया. याची का कहना है कि स्नातक मतदाता सूची में नाम न जुड़ने की वजह से अधिकांश मतदाता वोट देने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में प्रत्याशी अपने लोगों का नाम जुड़वा कर अपने लिए अधिक से अधिक वोट का इंतजाम करने का प्रयास करते हैं.

अधिक से अधिक स्नातकों के नाम जोड़ने की मांग
याचिका में मांग की गई है कि विधानसभावार मतदाता सूची को अपडेट करते हुए, अधिक से अधिक स्नातक मतदाताओं के नाम जोड़े जाने चाहिए. जब तक मतदाता सूची में सभी लोगों को नहीं जोड़ा जाएगा तबतक निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल है. बता दें कि एमलसी चुनाव के लिए स्नातक मतदाता सूची चुनाव आयोग द्वारा बनाई जाती है, जिसमें विधानसभावार स्नातक एमलसी के चुनाव में मतदान करते हैं.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: शिक्षक भर्ती में चयनितों ने अदालत में पैरवी के लिए शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.