ETV Bharat / state

लखनऊ: आत्मनिर्भर भारत को लेकर एकेटीयू ने शुरू किया विशेष व्याख्यान - lucknow news

राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत को लेकर ऑनलाइन विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. बता दें कि एकेटीयू का ये नौवां सत्र है.

etv bharat
एकेटीयू में आत्मनिर्भर भारत पर ऑनलाइन लेक्चर का नौवां विशेष व्याख्यान शुरू.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:24 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर ऑनलाइन विशेष व्याख्यानमाला का नौवां सत्र आयोजित किया गया. यह व्याख्यान माला टीईक्यूआईपी-थ्री के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. व्याख्यान 'हाउ टू बी रेडी फॉर फ्यूचर' विषय पर आयोजित किया गया. इस अवसर पर आर जे कॉर्प ग्रुप के मुख्य सूचना अधिकारी डॉ. कमल कर्नाटक ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभाग किया.

इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीन उद्यमिता और स्नातक प्रोफेसर सुबोध बैरिया ने कहा कि विश्वविद्यालय के इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूबेशन एवं स्टार्टअप के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है. विश्वविद्यालय ने कलाम एंटरप्रेन्योरशिप लीग स्टार्टअप परिक्रमा और इनोवेशन गैलरी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के विद्यार्थी स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहा है.

विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर विनीत बंसल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए वोकल फॉर लोकल के मंत्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा 'एक जनपद एक उत्पाद' कार्यक्रम में एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है. वहीं डॉक्टर कर्नाटक ने व्याख्यान में विद्यार्थियों से आत्मनिर्भर अभियान से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमें समय के अनुरूप स्वयं को बदलने की जरूरत है. साथ ही कहा कि पहले इंजीनियर जॉब सीकर हुआ करते थे, अब इंजीनियरों को जॉब क्रिएटर की भूमिका में आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर अभियान की अवधारणा मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में क्रांति लाने पर आधारित है. ऐसे में हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित जनोपयोगी उपकरणों के विकास करने की जरूरत है. ऑनलाइन व्याख्यान में विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थान के लगभग 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर ऑनलाइन विशेष व्याख्यानमाला का नौवां सत्र आयोजित किया गया. यह व्याख्यान माला टीईक्यूआईपी-थ्री के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. व्याख्यान 'हाउ टू बी रेडी फॉर फ्यूचर' विषय पर आयोजित किया गया. इस अवसर पर आर जे कॉर्प ग्रुप के मुख्य सूचना अधिकारी डॉ. कमल कर्नाटक ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभाग किया.

इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीन उद्यमिता और स्नातक प्रोफेसर सुबोध बैरिया ने कहा कि विश्वविद्यालय के इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूबेशन एवं स्टार्टअप के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है. विश्वविद्यालय ने कलाम एंटरप्रेन्योरशिप लीग स्टार्टअप परिक्रमा और इनोवेशन गैलरी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के विद्यार्थी स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहा है.

विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर विनीत बंसल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए वोकल फॉर लोकल के मंत्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा 'एक जनपद एक उत्पाद' कार्यक्रम में एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है. वहीं डॉक्टर कर्नाटक ने व्याख्यान में विद्यार्थियों से आत्मनिर्भर अभियान से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमें समय के अनुरूप स्वयं को बदलने की जरूरत है. साथ ही कहा कि पहले इंजीनियर जॉब सीकर हुआ करते थे, अब इंजीनियरों को जॉब क्रिएटर की भूमिका में आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर अभियान की अवधारणा मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में क्रांति लाने पर आधारित है. ऐसे में हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित जनोपयोगी उपकरणों के विकास करने की जरूरत है. ऑनलाइन व्याख्यान में विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थान के लगभग 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.