लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन दिनों साफ-सफाई, मरम्मत, फैंसी लाइट के साथ-साथ रनवे विस्तार, एप्रेन बढ़ाने तथा रंगाई-पुताई का कार्य काफी तेजी पकड़ रहा है. अडानी इंटरप्राइजेज को सरकार द्वारा 12 नवंबर तक डेडलाइन दी गई है. 12 नवंबर से पहले पहले अडानी इंटरप्राइजेज को लखनऊ एयरपोर्ट टेक ओवर करना होगा. जिसके लिए अडानी इंटरप्राइजेज ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं रनवे की मेंटेनेंस तथा विस्तारीकरण के लिए 31 मार्च तक रात में रनवे को बंद किया गया है.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल वन व टू के सामने लगी फैंसी शेड के चारों तरफ हाई मास्क लाइट की व्यवस्था की जा रही है. लाइट लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने बताया कि लाइट लगाने का कार्य रातों-रात किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ एयरपोर्ट को जाने वाली सड़कों पर जहां पहले स्ट्रीट लाइट टूटी फूटी थी, तथा कुछ लाइट जल नहीं रही थी को नगर निगम विभाग ठीक करता हुआ नजर आया. इसके साथ ही एयरपोर्ट जाने वाली सड़कों पर मशीन से सफेद हाइलाइटर व डिवाइडर पर स्प्रे मशीन के जरिए ब्लैक एंड वाइट सेड दिया जा रहा है.
रात 10:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक रनवे की गतिविधियां बंद
लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रनवे की मेंटेनेंस तथा विस्तारीकरण के लिए रात में रनवे को बंद किया गया है. रात में उड़ान भरने वाले विमानों का शेड्यूल भी चेंज किया गया है. 31 मार्च तक 10:30 से सुबह 5:30 तक कोई विमान उड़ान नहीं भर सकेगा न ही उतर सकेगा. लखनऊ एयरपोर्ट की ओर से इस संबंध में नोटम यानी नोटिस टू एयर मैन जारी किया गया है. एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार रनवे की मरम्मत के साथ विस्तार के कार्य शुरू होने जा रहे हैं. इसी कारण रनवे को बंद किया जाएगा.
इसके साथ ही एयरपोर्ट पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के कामों में भी तेजी आई है. लखनऊ एयरपोर्ट पर बन रहे टर्मिनल-3 के काम में भी तेजी आई है. लखनऊ एयरपोर्ट को लाइटों से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही सड़क व बिल्डिंग बाउंड्री वाल जहां कहीं पर भी टूटी थी. उसका मरम्मत कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.