ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना संक्रमित नर्स की सूचना छिपाने पर चंदन हॉस्पिटल को बंद करने का नोटिस - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फैजाबाद रोड पर स्थित चंदन हॉस्पिटल को जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक बंद रखने का नोटिस दिया है. चंदन हॉस्पिटल पर कोरोना पॉजिटिव नर्स की जानकारी छिपाने का आरोप है. हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन ने जानकारी छुपाने के आरोप का खंडन किया है.

हॉस्पिटल की एक नर्स कोरोना संक्रमित.
चंदन हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश.
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:12 AM IST

लखनऊ: जिला प्रशासन ने फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश दिया है. चंदन हॉस्पिटल की नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बयान जारी करते हुए कहा कि, अस्पताल पर कोरोना पॉजिटिव नर्स की सूचना छिपाने का आरोप है.

अस्पताल के मरीज KGMU में शिफ्ट

इस संबंध में जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल को एक नोटिस भी जारी किया है. इसके साथ यहां भर्ती सभी मरीजों को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

हॉस्पिटल की एक नर्स कोरोना संक्रमित

24 अप्रैल को चंदन हॉस्पिटल में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान एक मरीज की मृत्यु हो गई थी. इसी दौरान अस्पताल के अन्य कर्मचारियों की जांच कराई गई थी. शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में इस हॉस्पिटल की एक नर्स कोरोना संक्रमित पायी गई. जिसके बाद अस्पताल को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि चंदन हॉस्पिटल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. वहीं अस्पताल ने भी बयान जारी कर कहा कि, हॉस्पिटल ने कोई भी जानकारी नहीं छिपाई है. इसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग को पहले ही जानकारी उपलब्ध करा दी गई थी.

लखनऊ: जिला प्रशासन ने फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश दिया है. चंदन हॉस्पिटल की नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बयान जारी करते हुए कहा कि, अस्पताल पर कोरोना पॉजिटिव नर्स की सूचना छिपाने का आरोप है.

अस्पताल के मरीज KGMU में शिफ्ट

इस संबंध में जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल को एक नोटिस भी जारी किया है. इसके साथ यहां भर्ती सभी मरीजों को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

हॉस्पिटल की एक नर्स कोरोना संक्रमित

24 अप्रैल को चंदन हॉस्पिटल में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान एक मरीज की मृत्यु हो गई थी. इसी दौरान अस्पताल के अन्य कर्मचारियों की जांच कराई गई थी. शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में इस हॉस्पिटल की एक नर्स कोरोना संक्रमित पायी गई. जिसके बाद अस्पताल को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि चंदन हॉस्पिटल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. वहीं अस्पताल ने भी बयान जारी कर कहा कि, हॉस्पिटल ने कोई भी जानकारी नहीं छिपाई है. इसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग को पहले ही जानकारी उपलब्ध करा दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.