ETV Bharat / state

लखनऊ के कलाकारों की फिल्म 'जनरेशन ऑफ टुडे'स' 29 को होगी रिलीज - लखनऊ समाचार

एमएक्स प्लेयर पर 29 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म 'जनरेशन ऑफ टुडे'स रोमांस' की शूटिंग लखनऊ के कई स्थानों पर की गई. इस फिल्म में लखनऊ के कई कलाकारों ने अभिनय किया है.

जनरेशन ऑफ टुडे'स रोमांस
जनरेशन ऑफ टुडे'स रोमांस
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:43 PM IST

लखनऊ: हिंदी वेब फिल्म जनरेशन ऑफ टुडे'स रोमांस 29 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी. धर्मेंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजधानी के रंगकर्मी ही काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग राजधानी लखनऊ के कई स्थानों पर की गई. लखनऊ में फिल्म शूट होने के कारण इस फिल्म में लखनवी अंदाज देखने को मिलेगा .

अल्हड़ प्रेम कहानी

बालाजी मैजिक स्टूडियो के बैनर तले इश्क और रोमांस को दिखाती एक अल्हड़ प्रेम कहानी होली के शुभ अवसर पर 29 मार्च को दर्शकों के सामने होगी. दरअसल हिंदी वेब फिल्म 'जनरेशन ऑफ टुडे'ज रोमांस' का फस्ट लुक और रिलीज डेट आ चुका है. सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के मुख्य भूमिका में विशाल आनंद, पूजा सिंह, करन उपाध्याय, अखिल जीत सिंह पटेल, अमय दीक्षित, अमित सिंह छेत्री, दिव्यांशु देव, विकास राना एव अन्य कलाकार है. इस फिल्म का छायांकन रंजीत निषाद ने किया है. गीत और संगीत अमय-विक्रांत और संकलन रंजीत एवं सैम ने किया है. सह-निर्माता अवध फिल्म प्रोडक्शन है.

युवा रिलेशनशिप पर है फिल्म

यह फिल्म आज के युवा रिलेशनशिप पर आधारित है. फिल्म जनरेशन ऑफ टुडे'स रोमांस में उत्तर प्रदेश के ही मंजे हुए कलाकारों को लिया गया है. एक नई कहानी और युवा जोश से लबरेज फिल्म दो गाने भी है. पहला 'फंस गया यार' और दूसरा 'सोनू भैया ब्रेकअप वाले' है

लखनऊ: हिंदी वेब फिल्म जनरेशन ऑफ टुडे'स रोमांस 29 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी. धर्मेंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजधानी के रंगकर्मी ही काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग राजधानी लखनऊ के कई स्थानों पर की गई. लखनऊ में फिल्म शूट होने के कारण इस फिल्म में लखनवी अंदाज देखने को मिलेगा .

अल्हड़ प्रेम कहानी

बालाजी मैजिक स्टूडियो के बैनर तले इश्क और रोमांस को दिखाती एक अल्हड़ प्रेम कहानी होली के शुभ अवसर पर 29 मार्च को दर्शकों के सामने होगी. दरअसल हिंदी वेब फिल्म 'जनरेशन ऑफ टुडे'ज रोमांस' का फस्ट लुक और रिलीज डेट आ चुका है. सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के मुख्य भूमिका में विशाल आनंद, पूजा सिंह, करन उपाध्याय, अखिल जीत सिंह पटेल, अमय दीक्षित, अमित सिंह छेत्री, दिव्यांशु देव, विकास राना एव अन्य कलाकार है. इस फिल्म का छायांकन रंजीत निषाद ने किया है. गीत और संगीत अमय-विक्रांत और संकलन रंजीत एवं सैम ने किया है. सह-निर्माता अवध फिल्म प्रोडक्शन है.

युवा रिलेशनशिप पर है फिल्म

यह फिल्म आज के युवा रिलेशनशिप पर आधारित है. फिल्म जनरेशन ऑफ टुडे'स रोमांस में उत्तर प्रदेश के ही मंजे हुए कलाकारों को लिया गया है. एक नई कहानी और युवा जोश से लबरेज फिल्म दो गाने भी है. पहला 'फंस गया यार' और दूसरा 'सोनू भैया ब्रेकअप वाले' है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.