ETV Bharat / state

एलयू ने प्लसमेंट के लिए बनाई स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर टीम, छात्रों के प्लेसमेंट सेल की करेगी मदद - पीएचडी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के साथ समन्वय स्थापित करने (Coordinating with Training and Placement Cell) के लिए छात्रों की समन्वय समिति का गठन किया है. इसके लिए बनी 20 सदस्यीय टीम छात्रों के प्लेसमेंट प्रक्रिया में सेल की सहायता करेगी. टीम का नेतृत्व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्राएं अक्षिता सिंह एवं नैंसी नेगी करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:26 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के साथ समन्वय स्थापित करने (Coordinating with Training and Placement Cell) के लिए छात्रों की समन्वय समिति (Student Coordination Committee) का गठन किया है. इसके लिए बनी 20 सदस्यीय टीम छात्रों के प्लेसमेंट प्रक्रिया में सेल की सहायता करेगी.

प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि टीम में चयन के लिए विभिन्न विभागों के 415 छात्रों ने आवेदन किया था. जिनमें इंटरव्यू के पश्चात 20 छात्रों का चयन किया गया हैं. टीम का नेतृत्व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्राएं अक्षिता सिंह एवं नैंसी नेगी करेंगी. टीम को चार भागों (डिजाइन टीम, इवेंट टीम, कम्युनिकेशन टीम एवं कांटेन्ट एंड मीडिया टीम) में बांटा गया है, जिनका नेतृत्व क्रमश: आलोक तिवारी और कुणाल सिंह, आयुष गुप्ता, अदिति प्रकाश एवं वैशाली सिंह करेंगे. टीम के अन्य सदस्य रवि, पूजा, जानवी, सुप्रिया, नेहा, बुशरा, राहुल, आशीष, आभा, एंजेल, हर्षित, अर्णव एवं प्रिया है.

स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर टीम का मुख्य उद्देश्य प्लेसमेंट प्रक्रिया में सहायता करना, ट्रेनिंग सेशन, मोटिवेशनल लेक्चर, सेमिनार, वेबीनार का आयोजन करना, एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन में प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, टेक्निकल और एचआर इंटरव्यू की तैयारी कराना, उपलब्ध करियर के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करना, उन्हें अपने करियर के ऑब्जेक्टिव की पहचान करने में मदद करना है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ हिमांशु पांडेय बताया कि सेल की अधिकतम गतिविधियां छात्रों द्वारा संचालित होती हैं. प्रोबेशन काल के दौरान ही टीम के सदस्यों ने रिज्यूम राइटिंग और मौखिक कौशल का महत्व, साइबर सिक्योरिटी और उसमें करियर के अवसर, यूके और आयरलैंड में मास्टर के अवसर आदि विषयों पर सफलतापूर्वक सेमिनार का आयोजन किया है. पांच नवंबर को छात्र वेब डेवलपमेंट एंड इट्स इंडस्ट्री नीड विषय पर सेमिनार आयोजित करेंगे.

यह भी पढ़ें : बैंक से 146 करोड़ की हेराफेरी का मामला, लोकभवन में तैनात सेक्शन अफसर समेत पांच गिरफ्तार

आज जारी होगी पीएचडी के 22 विषयों की मेरिट लिस्ट : लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2021-22 के तहत हुए प्रवेश परीक्षा के अन्तिम परिणाम बुधवार दोपहर 12 बजे जारी करेगा. साक्षात्कार के बाद 37 विषयों में से 22 विषयों की मेरिट लिस्ट जारी की जा रही है. परीक्षा समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं. विषयों में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों की सूची जल्दी जारी की जाएगी. लखनऊ विश्वविद्यालय में फुलटाइम के 37 एवं पार्ट टाइम पीचडी के 12 विषयों की 1296 सीटें हैं. अभी सीटों में बदलाव की संभावना है. क्योंकि कुछ विभागों ने विवरण गलत भेजा है.

यह भी पढ़ें : समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर और डीडी वाराणसी निलम्बित, मंत्री असीम अरुण ने की कार्रवाई

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के साथ समन्वय स्थापित करने (Coordinating with Training and Placement Cell) के लिए छात्रों की समन्वय समिति (Student Coordination Committee) का गठन किया है. इसके लिए बनी 20 सदस्यीय टीम छात्रों के प्लेसमेंट प्रक्रिया में सेल की सहायता करेगी.

प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि टीम में चयन के लिए विभिन्न विभागों के 415 छात्रों ने आवेदन किया था. जिनमें इंटरव्यू के पश्चात 20 छात्रों का चयन किया गया हैं. टीम का नेतृत्व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्राएं अक्षिता सिंह एवं नैंसी नेगी करेंगी. टीम को चार भागों (डिजाइन टीम, इवेंट टीम, कम्युनिकेशन टीम एवं कांटेन्ट एंड मीडिया टीम) में बांटा गया है, जिनका नेतृत्व क्रमश: आलोक तिवारी और कुणाल सिंह, आयुष गुप्ता, अदिति प्रकाश एवं वैशाली सिंह करेंगे. टीम के अन्य सदस्य रवि, पूजा, जानवी, सुप्रिया, नेहा, बुशरा, राहुल, आशीष, आभा, एंजेल, हर्षित, अर्णव एवं प्रिया है.

स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर टीम का मुख्य उद्देश्य प्लेसमेंट प्रक्रिया में सहायता करना, ट्रेनिंग सेशन, मोटिवेशनल लेक्चर, सेमिनार, वेबीनार का आयोजन करना, एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन में प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, टेक्निकल और एचआर इंटरव्यू की तैयारी कराना, उपलब्ध करियर के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करना, उन्हें अपने करियर के ऑब्जेक्टिव की पहचान करने में मदद करना है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ हिमांशु पांडेय बताया कि सेल की अधिकतम गतिविधियां छात्रों द्वारा संचालित होती हैं. प्रोबेशन काल के दौरान ही टीम के सदस्यों ने रिज्यूम राइटिंग और मौखिक कौशल का महत्व, साइबर सिक्योरिटी और उसमें करियर के अवसर, यूके और आयरलैंड में मास्टर के अवसर आदि विषयों पर सफलतापूर्वक सेमिनार का आयोजन किया है. पांच नवंबर को छात्र वेब डेवलपमेंट एंड इट्स इंडस्ट्री नीड विषय पर सेमिनार आयोजित करेंगे.

यह भी पढ़ें : बैंक से 146 करोड़ की हेराफेरी का मामला, लोकभवन में तैनात सेक्शन अफसर समेत पांच गिरफ्तार

आज जारी होगी पीएचडी के 22 विषयों की मेरिट लिस्ट : लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2021-22 के तहत हुए प्रवेश परीक्षा के अन्तिम परिणाम बुधवार दोपहर 12 बजे जारी करेगा. साक्षात्कार के बाद 37 विषयों में से 22 विषयों की मेरिट लिस्ट जारी की जा रही है. परीक्षा समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं. विषयों में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों की सूची जल्दी जारी की जाएगी. लखनऊ विश्वविद्यालय में फुलटाइम के 37 एवं पार्ट टाइम पीचडी के 12 विषयों की 1296 सीटें हैं. अभी सीटों में बदलाव की संभावना है. क्योंकि कुछ विभागों ने विवरण गलत भेजा है.

यह भी पढ़ें : समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर और डीडी वाराणसी निलम्बित, मंत्री असीम अरुण ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.