लखनऊ: राजधानी के पक्के पुल के आस-पास लोगों ने जब एक मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए. जब एक प्रेमी जोड़े ने पक्के पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी. जानकारी के अनुसार पता चला की युवक और युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे. दोनों के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. इस पर दोनों ने साथ मरने की ठान ली.
कुछ दिन पहले ही दोनों अपने गृह जनपद अमेठी से लखनऊ आए थे. लड़की और लड़का दोनों अमेठी जनपद के रहने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों के घरवाले फोन कर उन्हें परेशान कर रहे थे. अपना गृहजनपद पर छोड़ लखनऊ में रहने पर भी उन्हें सुकून से रहने नहीं दिया जा रहा था. बस इन सब चीजों से परेशान होकर दोनों ने साथ मरने की कसम खाई. दोनों ने गोमती नदी के पक्का पुल से छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़ें- गया था प्रेमिका से मिलने, पुलिस ने शादी ही करा दी
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों को सकुशल बाहर निकाला और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. रूमी गेट चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह उनकी टीम ने नाव के सहारे उन दोनों को नदी से बाहर निकालने में सफल हुए. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह का कहना है दोनों को सकुशल नदी से निकाल लिया गया है. मामले पर जांच भी की जा रही है.