लखनऊ : बिहार के मधुबनी जिले की एक लड़की को सोशल मीडिया पर एक लड़के से प्यार हो गया. मौका पाकर वह लड़की शादी के लिए घर से फरार हो गई. चाइल्डलाइन की टीम ने उसे लखनऊ में रेस्क्यू कर लिया. फिलहाल लड़की को आशा ज्योति केंद्र में भेजा गया है.
दिल्ली में रह रही बिहार के मधुबनी जिला की मूल निवासी बालिका बीती 28 जनवरी को घर से फरार हो गई. बालिका ने फोन भी स्विच आफ कर लिया. मां की ओर से सरिता विहार, थाना, दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. संस्था मिशन मुक्ति फाउंडेशन के वीरेंद्र कुमार के संज्ञान में यह मामला आया. उन्होंने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से संपर्क साधा. फोन की लोकेशन के आधार पर पता चला कि बालिका लखनऊ में एक लोकेशन पर मौजूद है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस संबंध में एक पत्र लखनऊ चाइल्डलाइन को भेजा. चाइल्ड लाइन के ललित यादव, सरिता व प्रशांत ने बताए गए पते की पुष्टि कर दी. इसके बाद दिल्ली से वीरेंद्र कुमार व उनकी सहयोगी पल्लवी घोष लखनऊ पहुंचे और एएचटीयू के राम बदन, चाइल्डलाइन से विवेक, वर्षा, कृष्णा व निदेशक डॉ. संगीता शर्मा के साथ पुलिस ने बताई गई लोकेशन पर छापा मारा. वहां बालिका नहीं मिली. इस पर टीम ने परिवार वालों को काफी समझाया. इस पर परिवार वाले मान गए और उन्होंने बताया कि बालिका उनके एक रिश्तेदार के घर पर है. टीम ने वहां से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ेंः budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्मीद
बालिका की मां भी लखनऊ आ गई. बालिका ने मां के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया. उसने बताया कि जिस लड़के के कारण वह लखनऊ में है उससे फोन के माध्यम से दोस्ती हुई थी और वह उससे शादी करना चाहती है.
बालिका को आशा ज्योति केंद्र (वन स्टॉप सेंटर) में रखा गया है और बाल कल्याण समिति लखनऊ को भी सूचित किया गया. दिल्ली पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. वह एक-दो दिन में आकर बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लेकर दिल्ली बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करेगी. लड़का फरार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप