लखनऊ : पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए सरकार अब डीजल और पेट्रोल वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है. यही वजह है कि मार्केट में साइकिल से लेकर दो पहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहन तेजी से अपनी मार्केट बना रहे हैं. लोग अब डीजल या पेट्रोल वाहन खरीदने के बजाय इलेक्ट्रिक वाहन पर भरोसा करने लगे हैं. अन्य ईंधनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन काफी किफायती हैं इसलिए लोगों को आकर्षित भी कर रहे हैं. ग्राहकों के आकर्षण की ही वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से गुलजार हो रहा है.मार्केट में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की अच्छी खासी रेंज मौजूद है. आप अपनी जेब के अनुसार किस कंपनी का कौन सा वाहन मुफीद रहेगा आसानी से चुन सकते हैं. कई सारी वैरायटी की दोपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटी से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक तक कंपनियों ने बाजार में उतार दी हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में आ जाने से ऑटोमोबाइल सेक्टर को पंख लग रहे हैं. अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगे हैं. ईटीवी भारत की इस खबर में आप जान सकते हैं कि किस इलेक्ट्रिक वाहन की क्या खासियत है, कितनी कीमत है, कितना एवरेज है और कौन सी गाड़ी आपके लिए बेहतर हो सकती है.
बजाज चेतक की हैं कई खासियत : मशूहर कंपनी बजाज ने इलेक्ट्रिक संस्करण बाजार में उतारा है. यह डिजाइन में पुराने चेतक जैसा ही है, लेकिन इसका स्टाइल नया है. स्टील बॉडी है और यह इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित है. यह जानदार स्कूटर 2.75 घंटे में चार्ज हो जाता है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 90 km तक चलता है. कंपनी ने अपने स्कूटर में 50.4 V/60.4 Ah का बैटरी पैक दिया है. यह दमदार स्कूटर 63 kmph की टॉप स्पीड देता है. स्कूटर में बैटरी की तीन साल तक या पांच हजार किलोमीटर की वारंटी देती है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक वाहन में 4200 W की मोटर दी गई है. स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये है. इसका टॉप मॉडल 1.43 लाख रुपये है. इसमें हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेट सभी एलईडी हैं. स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऐप-आधारित नोटिफिकेशन, लोकेशन, चार्ज स्टेटस और डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा है.
मार्केट में टीवीएस स्कूटर की धूम : दो पहिया वाहन कंपनियों की तरह ही टीवीएस कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में कदम रख दिया है और इसकी स्कूटर लोगों को खासा आकर्षित कर रही हैं. तमाम खूबियों से टीवीएस की स्कूटर लैस है. टीवीएस ने iQube नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. स्कूटर में क्रिस्टल-क्लियर हेडलैंप और बूट स्पेस में एक यूएसबी पोर्ट है जो जलता है. स्कूटर 4.4kW मोटर से संचालित है. इसकी स्पीड 78km/h है. एक बार चार्ज करने पर i Qube की रेंज 75km है. TVS iQube Electric की कीमत 1 लाख 777 रुपये है. कंपनी अलग से एक चार्जर भी 11 हजार 238 रुपये में बेच रही है. i Qube इलेक्ट्रिक कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में iQube ST को शोकेस किया है. लुक्स के मामले में ST और S ट्रिम्स के बीच बहुत अंतर नहीं हैं. अन्य वेरिएंट की तुलना में iQube ST का बैटरी पैक सबसे बड़ा है. अन्य दो वेरिएंट के 3.04 kWh की तुलना में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.56 kWh की बैटरी लगी हुई है. IQube ST की राइडिंग रेंज इको मोड में 145 किमी और पावर मोड में 110 किमी है. बैटरी पैक को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में चार घंटे छह मिनट का समय लगता है. फास्ट चार्जर का उपयोग करने पर तो बैटरी पैक को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. टॉप स्पीड और फीचर्स की बात की जाए तो iQube ST की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ें : जानिए कहां, ITI के छात्रों ने कबाड़ से तैयार की इलेक्ट्रिक बाइक
सरकार सब्सिडी में हेराफेरी के लिए 12 ईवी निर्माताओं की जांच कर रही है