लखनऊ: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रगतिशील कृषक सम्मेलन बोलते हुए कहा कि यूपी, देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा राज्य है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में काम करने की वजह से इस सरकार में आज उत्तर प्रदेश में किसानों की उत्पादकता और आय भी बढ़ी है. साथ ही कहा कि भारत का दिल गांव में बसता है, इसलिए भारत के किसान, गांव, गरीब की समृद्धि के बगैर देश में समृद्धि नहीं हो सकती, इसलिए यह कहा जा सकता है कि किसानों की समृद्धि में ही भारत के विकास का राज छिपा हुआ है.
जानिए क्या बोले ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लक्ष्य बनाकर काम शुरू किया है. साथ ही कहा कि सरकार ने 2022 तक किसान की आमदनी को दोगुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, जिसको देखते हुए काम भी किया जा रहा है. यही कारण है कि देश को अगर मजबूत बनाना है, तो किसान की मजबूती जरूरी है.
सरकार ने मत्स्य और मधुमक्खी पालन को दिया बढ़ावा: ओम बिरला
ओम बिरला ने कहा कि 24 घंटे से प्रदेश में बारिश हो रही है. किसान बहुत अच्छी तकनीक के साथ खेती कर रहे हैं, लेकिन जलवायु परिवर्तन बड़ा कारण बनता जा रहा है. साथ ही कहा कि आपदा से संकट में कृषि को कैसे उबारा जाए, इस पर भी सरकार लगातार काम कर रही है. कृषि के विभिन्न आयामों पर काम करने के लिए सरकार अग्रसर हैं. इसलिए सरकार मत्स्यपालन और मधुमक्खी पालन जैसे अन्य आयामों को बढ़ावा दे रही है. कृषि के व्यापक आयामों पर कार्य करने के लिए योगी सरकार की सराहना करना चाहूंगा.
पढ़ें: लखनऊ में जिजीविषा का आयोजन, ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं जापान गया था, जहां लोगों ने मुझसे कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा आम पसंद है... और वह भी भारत के आम पसंद हैं. आम की बात आती है तो भारत का नाम आएगा. भारत का नाम आते ही आम के मामले में उत्तर प्रदेश का नाम जरूर आएगा. इसलिए कृषि उत्पादक संगठनों को मजबूत करने की जरूरत है.