ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024 : गयादीन अनुरागी सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल, भाजपा नेता ने भी ली सदस्यता - bjp leader pashupatinath rai

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर नेताओं का पार्टियां बदलने का दौर जारी है. आज दो नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण (Two Leaders join Congress) की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Congress State President Ajay Rai) ने दोनों को सदस्यता ग्रहण कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 7:17 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 8:02 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी और भाजपा नेता पशुपतिनाथ राय ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई. गयादीन अनुरागी 2012 में कांग्रेस की टिकट से हमीरपुर के राठ विधानसभा से विधायक चुने गए थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी. वहीं, बसपा से गाजीपुर के दिलदारनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पशुपतिनाथ राय ने बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने में जुटी है. बीते 9 अक्टूबर को पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अहमद हमीद और सहारनपुर से बड़े मुस्लिम नेता व पूर्व कांग्रेसी इमरान मसूद को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.

भाजपा नेता पशुपतिनाथ राय कांग्रेस में शामिल
भाजपा नेता पशुपतिनाथ राय कांग्रेस में शामिल

पशुपति नाथ राय 2007 में बसपा के टिकट पर दिलदारनगर विधानसभा सीट से जीतकर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे थे. उन्होंने ओमप्रकाश सिंह को पराजित किया था. पशुपतिनाथ राय का कद बसपा में काफी बढ़ गया था. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने एन वक्त पर इनका टिकट काट दिया था. इसके बाद से ही बसपा से इन्होंने दूरी बना ली थी. कई बार उनके लिए अफवाह भी उड़ी कि दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं. लेकिन, इन्होंने बसपा नहीं छोड़ी थी. जब पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चली तो उन्होंने 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. लेकिन, भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद से वह शांत चल रहे थे. अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस में उनकी नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थीं. वहीं, राठ विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रहे गयादीन अनुरागी ने दोबारा से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. वह 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे.

इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में गयादीन अनुरागी और पशुपति नाथ राय के साथ तीन पूर्व विधायकों को कांग्रेस की सदस्यता लेनी थी. लेकिन, हापुड़ से करीब चार बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे गजानंद सिंह ने अभी सदस्यता नहीं ली है. पार्टी नेताओं का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में वह भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बता दें कि गजानंद सिंह ने साल 2022 में राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें 93000 से अधिक वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 में कई सेलिब्रेटी आजमाएंगे भाजपा में टिकट के लिए किस्मत, कुमार विश्वास और सुरेश रैना के नाम की भी चर्चा

यह भी पढ़ें: सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान बेटे अब्दुल्ला और पत्नी के साथ भेजे गए जेल, कहा-इंसाफ और फैसले में फर्क

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी और भाजपा नेता पशुपतिनाथ राय ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई. गयादीन अनुरागी 2012 में कांग्रेस की टिकट से हमीरपुर के राठ विधानसभा से विधायक चुने गए थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी. वहीं, बसपा से गाजीपुर के दिलदारनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पशुपतिनाथ राय ने बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने में जुटी है. बीते 9 अक्टूबर को पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अहमद हमीद और सहारनपुर से बड़े मुस्लिम नेता व पूर्व कांग्रेसी इमरान मसूद को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.

भाजपा नेता पशुपतिनाथ राय कांग्रेस में शामिल
भाजपा नेता पशुपतिनाथ राय कांग्रेस में शामिल

पशुपति नाथ राय 2007 में बसपा के टिकट पर दिलदारनगर विधानसभा सीट से जीतकर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे थे. उन्होंने ओमप्रकाश सिंह को पराजित किया था. पशुपतिनाथ राय का कद बसपा में काफी बढ़ गया था. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने एन वक्त पर इनका टिकट काट दिया था. इसके बाद से ही बसपा से इन्होंने दूरी बना ली थी. कई बार उनके लिए अफवाह भी उड़ी कि दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं. लेकिन, इन्होंने बसपा नहीं छोड़ी थी. जब पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चली तो उन्होंने 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. लेकिन, भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद से वह शांत चल रहे थे. अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस में उनकी नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थीं. वहीं, राठ विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रहे गयादीन अनुरागी ने दोबारा से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. वह 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे.

इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में गयादीन अनुरागी और पशुपति नाथ राय के साथ तीन पूर्व विधायकों को कांग्रेस की सदस्यता लेनी थी. लेकिन, हापुड़ से करीब चार बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे गजानंद सिंह ने अभी सदस्यता नहीं ली है. पार्टी नेताओं का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में वह भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बता दें कि गजानंद सिंह ने साल 2022 में राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें 93000 से अधिक वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 में कई सेलिब्रेटी आजमाएंगे भाजपा में टिकट के लिए किस्मत, कुमार विश्वास और सुरेश रैना के नाम की भी चर्चा

यह भी पढ़ें: सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान बेटे अब्दुल्ला और पत्नी के साथ भेजे गए जेल, कहा-इंसाफ और फैसले में फर्क

Last Updated : Oct 18, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.