ETV Bharat / state

सीएम कार्यालय के ट्विटर हैंडल की डीपी पर लगाया चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का 'लोगो'

यूपी में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सीएम कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का लोगो लगाया गया है. जिस पर स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत् लिखा है. बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया था.

सीएम कार्यालय का ट्विटर हैंडल
सीएम कार्यालय का ट्विटर हैंडल
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 2:42 PM IST

लखनऊः चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @CMOfficeUP की डीपी पर चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का लोगो प्रदर्शित किया गया है. चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के लोगो का सूत्र वाक्य स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत् अर्थात हम अपने रक्त से अपने राष्ट्र की रक्षा करते हैं, स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदों के जीवन आदर्शाें से ओतप्रोत है.

वर्चुअल माध्यम से पीएम ने किया शुभारंभ
ज्ञातव्य है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति चौरी-चौरा आन्दोलन के 100वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री योगी चौरी-चौरा शहीद स्मारक, गोरखपुर से इस आयोजन में सम्मिलित हुए. वर्ष पर्यन्त पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाले चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के दौरान शहीद देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी शहीद स्मारकों और स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

सीएम योगी ने गोमती तट पर किया दीपदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखपुर में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव में शामिल हुए. वहीं शाम को लखनऊ में इस अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने शहीदों की पावन स्मृति में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने पीएसी बैण्ड द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी, है प्रीत जहां की रीत सदा, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा सहित अन्य देश भक्ति गीतों की धुनों को सुना. इस अवसर पर उन्होंने गोमती तट पर दीपदान भी किया.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य और बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

लखनऊः चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @CMOfficeUP की डीपी पर चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का लोगो प्रदर्शित किया गया है. चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के लोगो का सूत्र वाक्य स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत् अर्थात हम अपने रक्त से अपने राष्ट्र की रक्षा करते हैं, स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदों के जीवन आदर्शाें से ओतप्रोत है.

वर्चुअल माध्यम से पीएम ने किया शुभारंभ
ज्ञातव्य है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति चौरी-चौरा आन्दोलन के 100वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री योगी चौरी-चौरा शहीद स्मारक, गोरखपुर से इस आयोजन में सम्मिलित हुए. वर्ष पर्यन्त पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाले चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के दौरान शहीद देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी शहीद स्मारकों और स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

सीएम योगी ने गोमती तट पर किया दीपदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखपुर में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव में शामिल हुए. वहीं शाम को लखनऊ में इस अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने शहीदों की पावन स्मृति में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने पीएसी बैण्ड द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी, है प्रीत जहां की रीत सदा, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा सहित अन्य देश भक्ति गीतों की धुनों को सुना. इस अवसर पर उन्होंने गोमती तट पर दीपदान भी किया.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य और बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 5, 2021, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.