संतकबीरनगरः कोरोना की वजह से लगे दो दिन के लॉकडाउन में पुलिस सख्त दिख रही है. जिले के मेहदावल बाइपास पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्टिव दिखी. बेवजह घर से निकलने वालों का चालान काटा जा रहा है. वहीं ऐसे लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वह लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करें और अपने घरों से न निकलें. सख्त हिदायत के बाद भी कुछ लोग बहाने बनाकर सड़क पर निकल रहे हैं, जिनपर कार्रवाई हो रही है. रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ों वाहन का चालान किया गया. वहीं बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी सख्त हिदायत दी गई कि अगर वह इमरजेंसी में घर से निकलते हैं तो मास्क लगाकर निकलें.
कोरोना का कहर: फिर लॉक हुआ उत्तर प्रदेश, जानिए अपने शहर का हाल
13:08 July 12
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दिखी जिले की पुलिस
12:02 July 12
लखनऊ में लॉकडाउन का असर, हजरतगंज में पसरा सन्नाटा
लखनऊः राजधानी का मुख्य बाजार हजरतगंज लॉकडाउन की वजह से पूरी तरीके से बंद दिख रहा है. यहां के बड़े- बड़े प्रतिष्ठान पूरी तरीके से बंद दिख रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार पूरे शहर में बैरियर लगाकर बेवजह आने-जाने वालों को रोक रही है. पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है और राहगीरों से आवाजाही का कारण पूछ रही है. फिलहाल पूरे शहर में लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिल रहा है.
11:42 July 12
मुरादबाद में तालाबंदी का दिख रहा असर, सड़कें सूनी
मुरादाबादः प्रदेश में हुए लॉकडाउन की वजह से जिले में सड़कें सूनी दिख रही हैं. इक्का-दुक्का जा रहे लोगों से भी पुलिस पूछ-ताछ कर रही है और बाहर निकलने का कारण पूछ रही है. यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. शहर के सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हैं. आवश्यक सेवाएं जारी हैं.
11:32 July 12
लॉकडाउन को लेकर शहरों में सख्ती, ग्रामीण क्षेत्र में उदासीन दिखा प्रशासन
अंबेडकरनगरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के दूसरे दिन पूरे जिले में सन्नाटा पसरा है. बाजार में दुकानें और व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. हालांकि सड़कों पर लोगों का मामूली आवागमन जारी है. शहर के चौराहों पर पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. जिला मुख्यालय से लेकर बुनकर नगरी टांडा, जलालपुर, आलापुर सहित पूरे जिले में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. सब्जी और मेडिकल स्टोरों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद हैं. पुलिस चौराहे-चौराहे पर खड़ी होकर चेकिंग अभियान चला रही और जरूरी होने पर ही लोगों को आने-जाने दे रही है, हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में न तो लॉकडाउन का कोई असर दिख रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा है. यहां प्रशासन ने भी उदासीन रवैये की वजह से गांव के बाजारों में लोग पहले जैसे ही एकत्रित हो रहे हैं.
11:17 July 12
लॉकडाउन के कारण बाजार में सन्नाटा, दो दर्जन वाहन सीज
प्रतापगढ़ः जिले के लालगंज क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण रविवार को बाजारों में सन्नाटा दिखा. मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद दिखे. एसडीएम बीके प्रसाद, सीओ जगमोहन और कोतवाल राकेश भारती ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण स्थिति का जायजा लिया. नगर के इंदिरा चैक पर कोतवाल राकेश भारती और दारोगा सुनील कुमार राय ने चेकिंग अभियान के तहत लॉकडाउन में बेवजह निकले दो दर्जन दोपहिया वाहनों को सीज कर दिया. वहीं कोतवाली पुलिस ने जिले के अन्तर्जनपदीय सीमा पर वाहनों की चेकिंग की.
10:57 July 12
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की वजह से एक बार फिर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान प्रदेश के सभी शहरों में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या यूपी में 35,092 पहुंच चुकी है. योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक बार फिर 55 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया है. यह लॉकडॉउन शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान प्रदेश भर में लॉकडाउन का साफ असर देखा जा रहा है.
13:08 July 12
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दिखी जिले की पुलिस
संतकबीरनगरः कोरोना की वजह से लगे दो दिन के लॉकडाउन में पुलिस सख्त दिख रही है. जिले के मेहदावल बाइपास पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्टिव दिखी. बेवजह घर से निकलने वालों का चालान काटा जा रहा है. वहीं ऐसे लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वह लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करें और अपने घरों से न निकलें. सख्त हिदायत के बाद भी कुछ लोग बहाने बनाकर सड़क पर निकल रहे हैं, जिनपर कार्रवाई हो रही है. रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ों वाहन का चालान किया गया. वहीं बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी सख्त हिदायत दी गई कि अगर वह इमरजेंसी में घर से निकलते हैं तो मास्क लगाकर निकलें.
12:02 July 12
लखनऊ में लॉकडाउन का असर, हजरतगंज में पसरा सन्नाटा
लखनऊः राजधानी का मुख्य बाजार हजरतगंज लॉकडाउन की वजह से पूरी तरीके से बंद दिख रहा है. यहां के बड़े- बड़े प्रतिष्ठान पूरी तरीके से बंद दिख रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार पूरे शहर में बैरियर लगाकर बेवजह आने-जाने वालों को रोक रही है. पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है और राहगीरों से आवाजाही का कारण पूछ रही है. फिलहाल पूरे शहर में लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिल रहा है.
11:42 July 12
मुरादबाद में तालाबंदी का दिख रहा असर, सड़कें सूनी
मुरादाबादः प्रदेश में हुए लॉकडाउन की वजह से जिले में सड़कें सूनी दिख रही हैं. इक्का-दुक्का जा रहे लोगों से भी पुलिस पूछ-ताछ कर रही है और बाहर निकलने का कारण पूछ रही है. यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. शहर के सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हैं. आवश्यक सेवाएं जारी हैं.
11:32 July 12
लॉकडाउन को लेकर शहरों में सख्ती, ग्रामीण क्षेत्र में उदासीन दिखा प्रशासन
अंबेडकरनगरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के दूसरे दिन पूरे जिले में सन्नाटा पसरा है. बाजार में दुकानें और व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. हालांकि सड़कों पर लोगों का मामूली आवागमन जारी है. शहर के चौराहों पर पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. जिला मुख्यालय से लेकर बुनकर नगरी टांडा, जलालपुर, आलापुर सहित पूरे जिले में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. सब्जी और मेडिकल स्टोरों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद हैं. पुलिस चौराहे-चौराहे पर खड़ी होकर चेकिंग अभियान चला रही और जरूरी होने पर ही लोगों को आने-जाने दे रही है, हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में न तो लॉकडाउन का कोई असर दिख रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा है. यहां प्रशासन ने भी उदासीन रवैये की वजह से गांव के बाजारों में लोग पहले जैसे ही एकत्रित हो रहे हैं.
11:17 July 12
लॉकडाउन के कारण बाजार में सन्नाटा, दो दर्जन वाहन सीज
प्रतापगढ़ः जिले के लालगंज क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण रविवार को बाजारों में सन्नाटा दिखा. मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद दिखे. एसडीएम बीके प्रसाद, सीओ जगमोहन और कोतवाल राकेश भारती ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण स्थिति का जायजा लिया. नगर के इंदिरा चैक पर कोतवाल राकेश भारती और दारोगा सुनील कुमार राय ने चेकिंग अभियान के तहत लॉकडाउन में बेवजह निकले दो दर्जन दोपहिया वाहनों को सीज कर दिया. वहीं कोतवाली पुलिस ने जिले के अन्तर्जनपदीय सीमा पर वाहनों की चेकिंग की.
10:57 July 12
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की वजह से एक बार फिर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान प्रदेश के सभी शहरों में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या यूपी में 35,092 पहुंच चुकी है. योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक बार फिर 55 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया है. यह लॉकडॉउन शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान प्रदेश भर में लॉकडाउन का साफ असर देखा जा रहा है.