लखनऊः नगर निगम जोन-3 के अंतर्गत आने वाला 60 फुटा बंधा गऊ घाट के पास नगर निगम के द्वारा कूड़ा घर बनाया गया है. वहीं इस कूड़ा घर के पास एक प्राइमरी स्कूल, धार्मिक स्थल और पुलिस बूथ भी स्थित है. नगर निगम की लापरवाही के चलते कर्मचारियों द्वारा अस्थाई कूड़ा घर में कूड़ा न डालकर सड़क पर ही कूड़ा डाल दिया जाता है. जिससे लोगों को इस रास्ते से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लापरवाही बरत रहे नगर निमग के कर्मचारी
राजधानी के 60 फुटा बंधा के पास स्थित गऊघाट अस्थाई कूड़ा घर बना दिया गया है. इस कूड़ा घर में कूड़ा रखने का पूर्ण रूप से प्रबंधन नहीं किया गया है. यही नहीं नगर निगम के कर्मचारियों के लापरवाही भी साफ तौर से देखने को मिल रही है. नगर निगम के कर्मचारी मनमाने ढंग से कूड़े को सही जगह पर न डालकर सड़कों पर ही डालकर चले जाते हैं.
यहां पर कूड़ा घर बनाया गया है. वहीं नगर निगम कर्मचारियों द्वारा कूड़ा घर में कूड़ा न डालकर मनमाने तरीके से सड़कों पर ही कूड़ा डाल दिया जाता है, जिससे रास्ता जाम हो जाता है.
किशन, स्थानीय
सड़कों पर कूड़ा डाले जाने से लोगों को आने जाने में परेशानियां हो रही हैं. वही इससे तमाम तरह की बीमारी फैलने का डर है. यहां धार्मिक स्थल है, पास में विद्यालय भी, जहां जाने के लिए यही रास्ता है. इस रास्ते से लोगों को जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रमेश, स्थानीय
जल्द किया जाएगा निस्तारण
जब ईटीवी संवादाता ने स्थानीय नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मनमाने ढंग से कूड़ा गिराने का यह मामला संज्ञान में आया है. इसको लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस तरह की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. जिससे स्थानीय लोगों को किसी तरह का परेशानियों का सामना ना करना पड़े.