लखनऊ : हिंदी के वरिष्ठ कथाकार संजीव (79) को इस वर्ष के साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा. साहित्यकार का संजीव को उनके 30 साल से अधिक समय तक हिंदी साहित्य में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने साहित्य अकादमी के रवींद्र भवन में इस वर्ष के साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 के विजेताओं की घोषणा की. संजीव को हिंदी भाषा के लिए चयन समिति में प्रसिद्ध साहित्यकार नासिरा शर्मा, रामजी तिवारी और लीलाधर जगूड़ी ने पुरस्कार के लिए कृति का चयन किया है. संजीव को उनके उपन्यास "मुझे पहचानो" के लिए अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा. उनको यह सम्मान 12 मार्च, 2024 को दिया जाएगा.
साहित्यकार संजीव का साहित्यिक सफर : 30 साल के साहित्यिक सफर के दौरान भूमिका, दुनिया की सबसे हसीन औरत, प्रेत मुक्ति, प्रेरणा स्रोत और अन्य कहानियां, ब्लैक होल, डायन और उन कहानियां, खोज, गली के मोड पर सुनसान कोई दरवाजा उनकी प्रमुख कहानी संग्रह हैं. इसके अलावा उपन्यास में किशनगढ़ के अहेरी, सर्कस, सावधान नीचे आग है, धार, पाव ताले की दूब, जंगल जहां शुरू होता है, सूत्रधार, आकाश चंपा प्रमुख है. नाटक में ऑपरेशन जोनाकी प्रमुख रचना है. साहित्य यात्रा के तौर पर सात समुंदर पार और बाल उपन्यास के तौर पर रानी की सारी और डायन उनकी प्रमुख रचनाएं हैं.
यह भी पढ़ें : मलयालम साहित्य के लिए लेखक पॉल जाचरिया को मिला एजुथचन सम्मान
कवि नरेश सक्सेना को मिला डाॅ. राही मासूम रजा सम्मान, वक्ताओं ने साहित्यिक योगदान पर कही यह बात