लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपने नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और नगर निगम के वार्ड उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है. पहले चरण में जिन नगर निकायों में चुनाव होने हैं, उन सभी जगहों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. पिछले कई दिनों से उम्मीदवारों के नाम चयन करने को लेकर माथापच्ची जारी थी.
नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह की तरफ से पहले चरण वाले नगर निकायों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इनमें नगर पंचायत के वार्ड उम्मीदवार नगर पंचायत के अध्यक्ष उम्मीदवार, नगर पालिका वार्ड उम्मीदवार नगर पालिका के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, जबकि नगर निगमों के भी वार्ड उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.
नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची लखनऊ नगर निगम के वार्ड उम्मीदवार
बीजेपी की तरफ से जारी की गई नगर निकायों को सूची के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के वार्ड उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए गए हैं. पार्टी की तरफ से विधानसभा वार्ड उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. विधानसभा पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड में भवानीगंज में रीता राय, शीतला देवी में अनूप सक्सेना, कल्याण सिंह में डॉ. मोहनलाल, सहादतगंज में शिव कुमार यादव, न्यू हैदरगंज प्रथम में रजनी गुप्ता, न्यू हैदरगंज द्वितीय में धर्मेंद्र कुमार सिंह, आलमनगर में रेखा सिंह, राजाजीपुरम में कौमुदी त्रिपाठी, लेबर कॉलोनी में अजय दीक्षित, अंबरगंज में अनीता यादव, गढ़ीपीर खां में प्रतिमा मिश्रा, कन्हैया माधवपुर प्रथम में उदय चंद्र चौरसिया, कन्हैया माधवपुर द्वितीय में प्रमोद प्रजापति, लालजी टंडन में रोशनी रावत बालागंज में कमलेश कुमार देवी पटेल, कुंवर ज्योति प्रसाद में गौरी सांवरिया, कश्मीरी मोहल्ला में राजेश कुमार लोधी, आचार्य नरेंद्र देव में मनीष रस्तोगी व कल्बे आबिद वार्ड में कौसर, मेहंदी समसी आजाद को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची इसी तरह विधानसभा कैंट क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर वार्ड में संतोष धानुक, गुरुनानक नगर में पीयूष दीवान, बाबू कुंज बिहारी में सरिता मिश्रा, लाल कुआं में सुशील तिवारी पम्मी, केसरी खेड़ा में संदीप यादव, गुरु गोविंद सिंह में नूतन नायक, गीतापल्ली में रिचा मिश्रा, बाबू बनारसी दास में आशीष कुमार हितेषी, चित्रगुप्त नगर में नरेंद्र पाल, रामजी नगर सरदार पटेल में गिरीश कुमार मिश्रा, मोतीलाल नेहरू वार्ड में चरणजीत सिंह गांधी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्यावती प्रथम वार्ड में प्रतिमा तिवारी, विद्यावती द्वितीय में कौशलेंद्र द्विवेदी, विद्यावती तृतीय में निर्मला सिंह, अटल बिहारी वार्ड में शशिबाला रावत, इब्राहिमपुर प्रथम में बृजमोहन शर्मा, इब्राहिमपुर द्वितीय में दीप्ति खरवार, खरिका प्रथम में चयन सिंह, खरिका द्वितीय में रजनी अवस्थी, हिंद नगर में सौरभ सिंह, मोनू राजा बिजली पासी प्रथम में ज्योति पाल, राजा बिजली पासी द्वितीय में पिंकी रावत, सरोजनी नगर प्रथम में गीता देवी गुप्त, सरोजिनी नगर द्वितीय में राम नरेश रावत, शारदा नगर प्रथम में हिमांशु अंबेडकर, शारदा नगर द्वितीय वार्ड में द्रोपदी रावत को प्रत्याशी घोषित किया गया है।नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची उत्तर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड में त्रिवेणी नगर में देव शर्मा मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा, महाकवि जयशंकर प्रसाद में स्वदेश सिंह, मनकामेश्वर में रंजीत सिंह फैजुल्लागंज प्रथम में रश्मि सिंह फैजुल्लागंज द्वितीय में प्रियंका बाजपेई, फैजुल्लागंज तृतीय में प्रदीप शुक्ला, फैजुल्लागंज चतुर्थ में रामू दास कनौजिया, लाला लाजपत राय में राघव राम तिवारी, डालीगंज निराला नगर में अभिलाषा कटियार, हुसैनाबाद में लुबना अली खान, अलीगंज शेखापुर में पृथ्वी गुप्ता, अयोध्या दास प्रथम में अरविंद मिश्रा अयोध्या दास त्रिपाठी जानकीपुरम में निशा तिवारी, जानकीपुरम द्वितीय में राजकुमारी मौर्या, जानकीपुरम तृतीय में दीपक लोधी, दौलतगंज में रानी कनौजिया, मलाही टोला प्रथम में चंद्र बहादुर सिंह, मलाही टोला द्वितीय में दुर्गेश पांडे भारतेंदु हरिश्चंद्र में मान सिंह यादव कदम रसूल में आयुष कुमार बाल्मीकि, चौक बाजार काली जी वार्ड में अनुराग मिश्रा उर्फ अन्नू को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची इसी प्रकार लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजीव गांधी प्रथम वार्ड में संजय सिंह राठौर, राजीव गांधी द्वितीय में अरुण कुमार तिवारी गोमती नगर में शैलेंद्र भाई डब्बू निशातगंज कॉल्विन में प्रमोद सिंह राजन, पेपर मिल कॉलोनी में राजेश सिंह गब्बर, विवेकानंद पुरी में नूपुर शंकर महानगर में हरिश्चंद्र लोधी, इंदिरा प्रियदर्शनी में कल्पना वर्मा, लाल बहादुर प्रथम में राकेश सिंह लाल बहादुर द्वितीय में भूपेंद्र शर्मा, बाबू जगजीवन राम में प्रभु नाथ शुक्ला, मैथिलीशरण गुप्त में संदीप पाठक, इंदिरा प्रियदर्शनी में पूजा जसवानी, इस्माइल गंज प्रथम में कृष्ण वीर सिंह बंटू, इस्माइल गंज द्वितीय में रंजना अवस्थी शंकरपुरवा प्रथम में कृतका कुमारी, शंकरपुरवा द्वितीय में शिवम उपाध्याय, शंकरपुरा तृतीय में उमेश चंद्र चंद्र व लोहिया नगर वार्ड में राकेश मिश्रा को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है.नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड में चिनहट प्रथम में अरुण राय चिनहट द्वितीय में शैलेंद्र वर्मा, शहीद भगत सिंह प्रथम में योगिता यादव, शहीद भगत सिंह धोती में धनीराम रावत, खरगापुर सरसावा में अशोक कुमार गौतम भरवारा मल्हार में राजेश कुमार रावत को प्रत्याशी घोषित किया गया है.नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची इसी प्रकार मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड में बीजेपी ने राजेंद्र नगर में राजेश कुमार दीक्षित, रानी लक्ष्मीबाई अमीनाबाद में दीपक सोनकर राजा राममोहन राय में मधु सिंह, रफी अहमद किदवई में मालती यादव, हजरतगंज रामतीर्थ में राजे नागेंद्र सिंह चौहान जगदीश चंद्र बोस में अमित तिवारी यदुनाथ सान्याल नजरबाग में विनोद कृष्ण सिंघल सुभाष चंद्र बोस में नरेंद्र कुमार शर्मा, मौलवीगंज में मुकेश सिंह मोंटी गणेशगंज बसीरतगंज में गिरीश चंद्र गुप्ता, गोलागंज में राकेश सिंह, मशकगंज में संजय रस्तोगी, राजा बाजार में राहुल मिश्रा, ऐशबाग में संदीप शर्मा मालवीय नगर में रीना विक्रम सिंह, तिलक नगर में राजीव बाजपेई व विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड में सुमित रावत को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.