ETV Bharat / state

इन ट्रेनों में शुरू हुई लिनेन की सप्लाई, कई ट्रेनों में अगले माह से आपूर्ति

लखनऊ में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में लिनेन की सप्लाई शुरू हो गई है. कुछ ट्रेनों में अगले महिने लिनेन सप्लाई शुरू हो जाएगी.

etv bharat
लखनऊ
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 11:01 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (North Eastern Railway Lucknow Division) ने यात्रियों की रेल यात्रा के दौरान सुविधा के लिए 7 ट्रेनों के वातानुकूलित कोच (air conditioned coach) में लिनेन आपूर्ति (linen supplies) बहाल कर दी है. लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार से स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 काशी एक्सप्रेस और 15065/15066 पनवेल एक्सप्रेस में लिनेन की सप्लाई शुरू हुआ. 29 अगस्त से गाड़ी संख्या 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी.



उन्होंने बताया कि अगले "शेड्यूल रन डेट" से गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15005/15006, देहरादून एक्सप्रेस व लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535/36, लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस और 12593/94, लखनऊ जंक्शन-भोपाल लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति की बहाली का कार्य प्रारम्भ हो(Linen supply started in trains ) जाएगा. इस सुविधा के साथ अब पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की समस्त ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति की बहाली का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:गोरखधाम एक्सप्रेस से हो रही थी नेपाली बच्चों की मानव तस्करी, कर्नाटक जाने से पहले रेलवे पुलिस ने किया रेस्क्यू


दो वर्ष पूर्व यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति कार्य बंद कर दिया गया था. जिसे रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार फिर से शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:मानकनगर में बनेगी लूपलाइन, 30 ट्रेनें रविवार से निरस्त, 36 का बदलेगा रूट

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (North Eastern Railway Lucknow Division) ने यात्रियों की रेल यात्रा के दौरान सुविधा के लिए 7 ट्रेनों के वातानुकूलित कोच (air conditioned coach) में लिनेन आपूर्ति (linen supplies) बहाल कर दी है. लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार से स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 काशी एक्सप्रेस और 15065/15066 पनवेल एक्सप्रेस में लिनेन की सप्लाई शुरू हुआ. 29 अगस्त से गाड़ी संख्या 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी.



उन्होंने बताया कि अगले "शेड्यूल रन डेट" से गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15005/15006, देहरादून एक्सप्रेस व लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535/36, लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस और 12593/94, लखनऊ जंक्शन-भोपाल लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति की बहाली का कार्य प्रारम्भ हो(Linen supply started in trains ) जाएगा. इस सुविधा के साथ अब पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की समस्त ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति की बहाली का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:गोरखधाम एक्सप्रेस से हो रही थी नेपाली बच्चों की मानव तस्करी, कर्नाटक जाने से पहले रेलवे पुलिस ने किया रेस्क्यू


दो वर्ष पूर्व यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति कार्य बंद कर दिया गया था. जिसे रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार फिर से शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:मानकनगर में बनेगी लूपलाइन, 30 ट्रेनें रविवार से निरस्त, 36 का बदलेगा रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.