ETV Bharat / state

शिष्य की हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास, कुल्हाड़ी से काटकर दिया था वारदात को अंजाम

लखनऊ में कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या करने और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को नाली में फेंक देने के एक आपराधिक मामले में सत्र अदालत ने अभियुक्त बाबा गोपाल दास उर्फ संजय गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

शिष्य की हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास
शिष्य की हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 10:14 PM IST

लखनऊः कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या करने और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को नाली में फेंक देने के एक आपराधिक मामले में सत्र अदालत ने अभियुक्त गोपाल दास को आजीवन कारावास की सजा दी है. अपर सत्र न्यायाधीश योगेन्द्र राम गुप्ता ने अभियुक्त पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सरकारी वकील नरेंद्र यादव के मुताबिक मृतक रवि उर्फ नीसू को नशे की आदत थी. नशा छुड़ाने के लिए परिवार के लोग उसका इलाज भी करा रहे थे. इसी सिलसिले में परिवार ने मृतक को अभियुक्त की कुटिया पर भी भेजा था. जहां मृतक नियमित रूप से जाया करता था. 29 मार्च, 2015 को वह अचानक गायब हो गया. उसकी मां रजनी ने इस मामले की एफआइआर थाना हुसैनगंज में दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- UP के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की PSPL की तैयारी, शिवपाल ने कहा- 11 अक्टूबर तक करेंगे अखिलेश के जवाब का इंतजार

विवेचना के दौरान पुलिस ने रवि की नंगी लाश हजरतगंज कोतवाली के पास नाले से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया. हालांकि घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद नहीं हो सकी. खास बात यह भी रही कि मृतक का सिर भी बरामद नहीं हुआ. अभियोजन के अनुसार अभियुक्त ने मृतक का सिर और धड़ अलग-अलग जगह फेंक दिया था. बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई कि घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी की बरामदगी के बिना अभियुक्त को दोषसिद्ध नहीं करार दिया जा सकता. हालांकि विचारण के पश्चात अदालत ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को दोषी करार दिया और सजा सुनाई.

इसे भी पढ़ें- मॉडिफाइड साइलेंसर की तेज आवाज को लेकर हाईकोर्ट सख्त, प्रमुख सचिव के जवाब पर जताया असंतोष

लखनऊः कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या करने और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को नाली में फेंक देने के एक आपराधिक मामले में सत्र अदालत ने अभियुक्त गोपाल दास को आजीवन कारावास की सजा दी है. अपर सत्र न्यायाधीश योगेन्द्र राम गुप्ता ने अभियुक्त पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सरकारी वकील नरेंद्र यादव के मुताबिक मृतक रवि उर्फ नीसू को नशे की आदत थी. नशा छुड़ाने के लिए परिवार के लोग उसका इलाज भी करा रहे थे. इसी सिलसिले में परिवार ने मृतक को अभियुक्त की कुटिया पर भी भेजा था. जहां मृतक नियमित रूप से जाया करता था. 29 मार्च, 2015 को वह अचानक गायब हो गया. उसकी मां रजनी ने इस मामले की एफआइआर थाना हुसैनगंज में दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- UP के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की PSPL की तैयारी, शिवपाल ने कहा- 11 अक्टूबर तक करेंगे अखिलेश के जवाब का इंतजार

विवेचना के दौरान पुलिस ने रवि की नंगी लाश हजरतगंज कोतवाली के पास नाले से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया. हालांकि घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद नहीं हो सकी. खास बात यह भी रही कि मृतक का सिर भी बरामद नहीं हुआ. अभियोजन के अनुसार अभियुक्त ने मृतक का सिर और धड़ अलग-अलग जगह फेंक दिया था. बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई कि घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी की बरामदगी के बिना अभियुक्त को दोषसिद्ध नहीं करार दिया जा सकता. हालांकि विचारण के पश्चात अदालत ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को दोषी करार दिया और सजा सुनाई.

इसे भी पढ़ें- मॉडिफाइड साइलेंसर की तेज आवाज को लेकर हाईकोर्ट सख्त, प्रमुख सचिव के जवाब पर जताया असंतोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.