लखनऊ: प्रशांत सिंह और हिमांशु यादव (तीन-तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद गौरव रावत (नाबाद 44 रन) की शानदार पारी की बदलौत लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने 16वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को आठ विकेट से मात दी. यहा मैच अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर खेला गया. कोहरे के चलते सेमीफाइनल मैच को 40 ओवर के बजाय 35 ओवर का कराया गया.
मैच के दौरान लाइफ केयर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन की टीम 26.1 ओवर में 90 रन पर ही सिमट गयी. टीम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. निचले क्रम में तंजीम आलम ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए.
इसके साथ प्रणव सिंह ने 14 रन, हर्षित तिवारी ने 12 रन और यश उपाध्याय ने 10 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज दहाई का आकड़ा पार नहीं कर सके. लाइफ केयर से प्रशांत सिंह ने 7 ओवर में 26 रन और हिमांशु यादव ने 7 ओवर में दो मेडन के साथ 16 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके. तुषार वर्मा ने 7 ओवर में 3 मेडन के साथ 14 रन देकर दो विकेट लिए. दर्षित भारद्ववाज को एक विकेट मिला.
सेमीफाइनल में हारा ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन
जवाब में लाइफ केयर ने 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाते हुए फाइनल में जगह बना ली. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज आकाश उपाध्याय बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए. हालांकि दूसरे छोर पर गौरव रावत अंत तक जमे रहे. गौरव ने 28 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्के से नाबाद 44 रनों की आतिशी पारी खेली.
वहीं, अरबाज अहमद ने 10 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 22 रन और मुकुल शर्मा ने 19 गेंदों पर तीन चौके से नाबाद 18 रन बनाए. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से तंजीम आलम व गौरव यादव को एक-एक विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच प्रशांत सिंह चुने गए.