लखनऊ: जनपद काकोरी में एक किसान पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, तेंदुए की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. टीम ने ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह दी है.
थाना प्रभारी काकोरी विजय कुमार सिंह ने बताया कि काकोरी के नरौना गांव निवासी किसान नारायण खेत पर फूल तोड़ने के लिए गए थे. फूल तोड़ने के दौरान तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से किसान के शरीर पर कई घाव हो गए हैं. नारायण किसी तरह तेंदुए से अपनी जान बचाकर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को अस्पताल भिजवा दिया है. तेंदुए की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को घर में रहने की सलाह दी है. वहीं, जंगल में तेंदुआ होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, सभी अपने घरों में दुबके हुए हैं.
वहीं, पूरे मामले पर वन रेंजर दुबग्गा जेबी गुप्ता ने बताया जानकारी पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है. टीम जांच में लग गई है. साथ ही ग्रामीणों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. खेतों में तेंदुए के पदचिन्ह देखे जा रहे है, जिससे तेंदुए की लोकेशन का पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें:Leopard in Bahraich: बहराइच में सड़क किनारे बने ढाबे में घुसा तेंदुआ, देखें VIDEO