ETV Bharat / state

ऑक्सीजन सिलेंडर का चार्ज वसूलने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई: डॉ. रोशन जैकब - कोविड अस्पताल

राजधानी के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने व ऑक्सीजन का चार्ज अलग से वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी. प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने जिम्मेदार अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं.

डॉ. रोशन जैकब.
डॉ. रोशन जैकब.
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:06 AM IST

लखनऊ: राजधानी के कई कोविड हॉस्पिटल मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर लाने पर मजबूर कर रहे हैं. प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब के निरीक्षण में इसकी पुष्टि हुई है. अब जिला प्रशासन ऐसे चिकित्सालयों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है.

ऑक्सीजन सिलेंडर का अलग से पैसा भी ले रहे हैं अस्पताल
डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मरीजों की डिस्चार्ज समरी के अवलोकन से स्पष्ट हुआ है कि अस्पताल ऑक्सीजन का चार्ज अलग से जोड़ रहे हैं, जबकि निजी अस्पतालों के लिए निर्धारित की गई इलाज की दरों में ऑक्सीजन की दर शामिल है. शासन एवं जिला प्रशासन कोविड अस्पतालों को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है.

इसे भी पढ़ें-4 दिन से लगातार कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 23,333 नए संक्रमित

होगी विधिक कार्रवाई
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि मरीजों से अलग से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाने वाले अस्पतालों और ऑक्सीजन का चार्ज अलग से वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी. इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ: राजधानी के कई कोविड हॉस्पिटल मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर लाने पर मजबूर कर रहे हैं. प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब के निरीक्षण में इसकी पुष्टि हुई है. अब जिला प्रशासन ऐसे चिकित्सालयों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है.

ऑक्सीजन सिलेंडर का अलग से पैसा भी ले रहे हैं अस्पताल
डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मरीजों की डिस्चार्ज समरी के अवलोकन से स्पष्ट हुआ है कि अस्पताल ऑक्सीजन का चार्ज अलग से जोड़ रहे हैं, जबकि निजी अस्पतालों के लिए निर्धारित की गई इलाज की दरों में ऑक्सीजन की दर शामिल है. शासन एवं जिला प्रशासन कोविड अस्पतालों को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है.

इसे भी पढ़ें-4 दिन से लगातार कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 23,333 नए संक्रमित

होगी विधिक कार्रवाई
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि मरीजों से अलग से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाने वाले अस्पतालों और ऑक्सीजन का चार्ज अलग से वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी. इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.