लखनऊः उच्च शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ताओं की तैनाती की प्रक्रिया अब ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा चयनित प्रवक्ताओं की प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में तैनाती अभी तक ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से की जाती है.
चयन प्रक्रिया में लाई जाएगी पारदर्शिता
शनिवार को दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय में लोक सेवा आयोग द्वारा नए चयनित हुए प्रवक्ताओं की तैनाती में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इस सत्र से सभी तैनातियां ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किए जाने का निर्णय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है.
ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी तैनाती
उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया आयोग के सूची प्राप्त होते ही उन प्रवक्ताओं को उपलब्ध रिक्तियों की सूचना देकर उनसे विकल्प प्राप्त किए जाएंगे. इसके आलावा ऑनलाइन माध्यम से उन्हें तैनाती स्थल आवंटन किया जाएगा.
कई विश्वविद्यालय में नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया
राज्य विश्वविद्यालयों की स्नातक और स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल-मई में कराई जाएंगी. परिणाम 15 जून तक घोषित किए जाएंगे. उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को शैक्षिक कलैंडर के अनुसार समय पर परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण पठन-पाठन निर्धारित कैलेंडर से एक महीने विलंब से शुरू हुआ है. कक्षाओं का संचालन भी सामान्य दिनों की तरह संभव नहीं हो पा रहा है. कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया भी नवंबर तक जारी रही है. लिहाजा पाठ्यक्रम पूरा होना भी मुश्किल है. कुछ विवि पाठ्यक्रम कम करने पर भी विचार कर रहे हैं.