ETV Bharat / state

बीजेपी के झूठ को बेनकाब करेगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी करना गलत: नेता विधानमंडल दल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने कहा है कि कांग्रेस बीजेपी के झूठ को बेनकाब करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी करना गलत है.

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र
author img

By

Published : May 21, 2020, 3:19 PM IST


लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर यूपी कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वेष की भावना से यह कार्रवाई की गई है, जिसकी मैं भर्त्सना करती हूं. उन्होंने कांग्रेसियों के फेसबुक पर लाइव होकर भारतीय जनता पार्टी के झूठ को बेनकाब करने की बात भी कही.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र
आराधना मिश्रा ने कहा कि लगातार जिस तरह से हमने प्रस्ताव दिया कि हम 1000 बसें दें. सरकार के खिलाफ जाने की हमारी मंशा नहीं थी. हम सरकार के साथ खड़े हैं, उनके सहयोग के लिए खड़े हैं. हम चाहते थे कि सरकार के जो संसाधन है उसमें हम कुछ और अपना योगदान दें, जिससे उन श्रमिक मजदूरों को सहूलियत मिल जाए, जो प्रदेश भर में दर-दर भटक रहे हैं. आपने बसें स्वीकार नहीं की.


आराधना मिश्रा ने कहा कि 48 घंटे तक बसें खड़ी रहीं, लेकिन यूपी सरकार ने राजस्थान बॉर्डर से उन्हें आने की अनुमति नहीं दी. आधिकारिक तौर पर अजय कुमार लल्लू प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से उन बसों को रिसीव करके उन अधिकारियों को गाजियाबाद और नोएडा में देने गए थे जो कि अधिकृत किए गए थे, बावजूद इसके उनको गिरफ्तार कर आगरा में रात भर रखा गया. कल उनकी जमानत होती है और लखनऊ पुलिस इतनी तत्पर हो गई कि वहां पहुंचती है और उनको फिर से अरेस्ट कर लेती है. कल उनको लाया गया और हम लोग रात में कई जगह के साथ अस्पताल भी गए. सेशन कोर्ट के साथ ही जहां-जहां उन्हें ले जाया गया.

विधानमंडल दल की नेता ने कहा कि हम लोगों ने प्रयास किया लेकिन हमको सही जानकारी नहीं मिली. लगातार हमको गुमराह किया जाता रहा, न उनसे मिलने की इजाजत ही दी गई. सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में उनके लिए जो जेल बनाई गई है, वहां जाकर मिलने से हमको यह कहकर मना कर दिया गया कि जेल मैनुअल के हिसाब से रात में नहीं मिलने दिया जाएगा. अभी हमने कमिश्नर ऑफ पुलिस को एक एप्लीकेशन दिया है, जिसमें उनसे मिलने की इजाजत मांगी है.

नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के महानायक और कंप्यूटर की क्रांति देने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है. हम आज उस दिन को भुला नहीं पा रहे हैं, जब हमने अपने महान नेता को खोया था. आज हम उनको श्रद्धांजलि देते हैं. कांग्रेस के जन-जन के दिल में हमेशा राजीव गांधी बसे हैं और बसे रहेंगे. मैं मानती हूं कि असली श्रद्धांजलि राजीव जी को यही होगी कि जिस 21वीं सदी के महान देश की उन्होंने कल्पना की थी, उसको बनाने में हम सब मिलकर एकजुट होकर उनके सपने को साकार करें.


लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर यूपी कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वेष की भावना से यह कार्रवाई की गई है, जिसकी मैं भर्त्सना करती हूं. उन्होंने कांग्रेसियों के फेसबुक पर लाइव होकर भारतीय जनता पार्टी के झूठ को बेनकाब करने की बात भी कही.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र
आराधना मिश्रा ने कहा कि लगातार जिस तरह से हमने प्रस्ताव दिया कि हम 1000 बसें दें. सरकार के खिलाफ जाने की हमारी मंशा नहीं थी. हम सरकार के साथ खड़े हैं, उनके सहयोग के लिए खड़े हैं. हम चाहते थे कि सरकार के जो संसाधन है उसमें हम कुछ और अपना योगदान दें, जिससे उन श्रमिक मजदूरों को सहूलियत मिल जाए, जो प्रदेश भर में दर-दर भटक रहे हैं. आपने बसें स्वीकार नहीं की.


आराधना मिश्रा ने कहा कि 48 घंटे तक बसें खड़ी रहीं, लेकिन यूपी सरकार ने राजस्थान बॉर्डर से उन्हें आने की अनुमति नहीं दी. आधिकारिक तौर पर अजय कुमार लल्लू प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से उन बसों को रिसीव करके उन अधिकारियों को गाजियाबाद और नोएडा में देने गए थे जो कि अधिकृत किए गए थे, बावजूद इसके उनको गिरफ्तार कर आगरा में रात भर रखा गया. कल उनकी जमानत होती है और लखनऊ पुलिस इतनी तत्पर हो गई कि वहां पहुंचती है और उनको फिर से अरेस्ट कर लेती है. कल उनको लाया गया और हम लोग रात में कई जगह के साथ अस्पताल भी गए. सेशन कोर्ट के साथ ही जहां-जहां उन्हें ले जाया गया.

विधानमंडल दल की नेता ने कहा कि हम लोगों ने प्रयास किया लेकिन हमको सही जानकारी नहीं मिली. लगातार हमको गुमराह किया जाता रहा, न उनसे मिलने की इजाजत ही दी गई. सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में उनके लिए जो जेल बनाई गई है, वहां जाकर मिलने से हमको यह कहकर मना कर दिया गया कि जेल मैनुअल के हिसाब से रात में नहीं मिलने दिया जाएगा. अभी हमने कमिश्नर ऑफ पुलिस को एक एप्लीकेशन दिया है, जिसमें उनसे मिलने की इजाजत मांगी है.

नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के महानायक और कंप्यूटर की क्रांति देने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है. हम आज उस दिन को भुला नहीं पा रहे हैं, जब हमने अपने महान नेता को खोया था. आज हम उनको श्रद्धांजलि देते हैं. कांग्रेस के जन-जन के दिल में हमेशा राजीव गांधी बसे हैं और बसे रहेंगे. मैं मानती हूं कि असली श्रद्धांजलि राजीव जी को यही होगी कि जिस 21वीं सदी के महान देश की उन्होंने कल्पना की थी, उसको बनाने में हम सब मिलकर एकजुट होकर उनके सपने को साकार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.