लखनऊ: एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) की आवासीय योजना के तहत कुर्सी रोड, कानपुर रोड, देवपुरा पारा योजना के अंतर्गत बनाए गए अपार्टमेंट नहीं बिक रहे हैं. ऐसे में इन फ्लैटों की बिक्री के लिए एलडीए निजी कंपनी का सहारा लेगी. एलडीए वीसी शिवाकांत द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि एलडीए ने आवासीय योजना के तहत राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में अपार्टमेंट का निर्माण किया था, जहां पर भारी संख्या में फ्लैट मौजूद हैं. शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि हमारी उम्मीदों के मुताबिक फ्लैटों के लिए खरीदार नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में हम इन फ्लैटों की बिक्री के लिए निजी कंपनी को हायर करेंगे, जिसे फ्लैटों की बिक्री की जिम्मेदारी दी जाएगी. कंपनी को यह काम कमीशन पर दिया जाएगा.
पिछले दिनों कम किए गए थे फ्लैट के रेट
एलडीए द्वारा निर्मित किए गए कानपुर रोड, कुर्सी रोड सहित कई अन्य आवासी योजना के फ्लैट बिक नहीं पा रहे हैं. एलडीए ने इन फ्लैटों की कीमत अधिक रखी थी. इसी वजह से लोगों की इन फ्लैटों के प्रति दिलचस्पी नहीं रही, जिसके चलते सिर्फ 30 प्रतिशत फ्लैटों की बिक्री ही हुई है. फ्लैटों की बिक्री न होने पर बीते दिनों एलडीए ने फ्लैटों की कीमत में भी कटौती की थी.
निजी कंपनियों का लेंगे सहारा
शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि एलडीए के फ्लैटों को बेचने के लिए निजी कंपनी का सहारा लिया जाएगा, जिनके खरीदार नहीं मिल रहे हैं. एलडीए के पास अभी तक संपत्ति की बिक्री के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. अब हम संपत्तियों की बिक्री के लिए भी एक व्यवस्था का निर्माण करेंगे, जिससे हमारी संपत्ति बिक सके और एलडीए को रेवेन्यू मिले.