लखनऊ: विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी (LDA Vice President Dr. Indramani Tripathi) के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को महानगर के सेक्टर-बी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनाए गए अवैध अपार्टमेंट के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई दूसरे दिन (मंगलवार) भी जारी रही. इस दौरान भवन के अवैध निर्माण के हिस्सों को तोड़ा गया.
प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी (Zonal Officer Shraddha Chowdhary) ने बताया कि खुर्रम बिल्डर एवं राहुल मिश्रा, अनिमेश मिश्रा, प्रमोद मिश्रा व अन्य द्वारा महानगर के सेक्टर-बी में भूखंड संख्या सी-362 पर स्वीकृत एकल आवासीय मानचित्र के विपरीत लगभग 463.21 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पांच मंजिला अवैध निर्माण किया गया था. इसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-274/2020 योजित करते हुए बिल्डिंग के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने के आदेश पारित किए गए थे. विपक्षी द्वारा इस आदेश के खिलाफ मंडलायुक्त, लखनऊ न्यायालय में अपील की गई थी, जिसे मंडलायुक्त न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया.
अपील निरस्त होने पर प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता शीतल प्रसाद, अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव व सुशील कुमार वर्मा (Assistant Engineer Sheetal Prasad, Engineer Rajeev Kumar Srivastava and Sushil Kumar Verma) द्वारा सोमवार को प्रश्नगत स्थल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई, जोकि लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. जोनल अधिकारी (Zonal Officer) ने बताया कि बिल्डर द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत चौथी व पांचवी मंजिल व सेटबैक का विचलन करते हुए अवैध निर्माण किया गया है. मंगलवार को प्रवर्तन दल, प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी तथा मजदूरों से बिल्डिंग के अवैध हिस्से को तोड़ा गया. इस दौरान फ्लैटों की दीवार, पिलर, छज्जे आदि निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : पटना की जेल से भागे दो आरोपियों का वाराणसी में एनकाउंटर, दारोगा पर चलाई थी गोली