लखनऊ: दीपावली के मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने खास तोहफा दिया है. LDA ने हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में प्लॉट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंतकुंज योजना के प्लॉट्स का 10 नवंबर से पंजीकरण होगा. यहां तकरीबन सवा सौ भूखण्डों के पंजीकरण होंगे, जिनकी कीमत 20 लाख से 80 लाख रुपये के बीच होगी. वहीं यह पंजीकरण एलडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अम्मार ग्रीन सिटी के 10 एकड़ जमीन को कराया मुक्त
वहीं प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने बताया कि भूखण्डों के मूल्य में 12 फीसदी फ्री-होल्ड की राशि भी शामिल की गई है. योजना में पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को पंजीकरण राशि के रूप में भूखण्ड के कुल विक्रय मूल्य की पांच फीसदी धनराशि जमा करना होगा. आवंटन के बाद आवंटन पत्र के प्रिन्ट होने की तिथि से दो महीने के भीतर 15 फीसदी धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा. वहीं जिन आवंटियों की तरफ से आवंटन पत्र के प्रिन्ट होने की तिथि से 45 दिन के अन्दर भूखण्ड की पूरी धनराशि जमा कर दी जाएगी, उन्हें विक्रय मूल्य की 75 फीसदी धनराशि में पांच फीसदी की छूट दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप