लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के लखनऊ स्थित आवास पर मंगलवार दोपहर 12 बजे नाप-जोख करने पहुंची. एलडीए के अधिकारी ने बताया कि इससे पहले वह यहां का मुआयना कर चुके हैं, लेकिन नक्शा न होने की वजह से इसकी नाप जोख नहीं कर पाए थे. उन्होंने बताया कि सोमवार को बिल्डर द्वारा नक्शा दिए जाने के बाद आज फिर से नाप-जोख की जा रही है. लखनऊ स्थित विकास दुबे का मकान जे 424 बिल्डर द्वारा बनवाया गया है, इसमें चार मकान एक साथ बनवाए गए हैं, सभी की छतें ज्वाइंट है. सभी मकानों के रकबे लगभग बराबर हैं. बता दें कि विकास दुबे का मकान बंद है, इसलिए उनके पड़ोसियों के मकान के अंदर से जाकर विकास के मकान की नाप जोख की जा रही है.
आवास पर नाप लेने पहुंची एलडीए की टीम
विकास दुबे को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन घटना के 4 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक विकास दुबे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. उत्तर प्रदेश पुलिस किसी भी हालत में विकास दुबे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाह रही है. इसके लिए विकास दुबे की संपत्तियों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की एक टीम दोपहर 12 बजे विकास दुबे के लखनऊ स्थित घर पर नपाई करने पहुंची. इस समय विकास दुबे का मकान बंद है. विकास दुबे का जो मकान बिल्डर द्वारा बनवाया गया था, उसमें चार मकान हैं, चारों के रकबे लगभग समान है. जिसको लेकर एलडीए की टीम विकास दुबे के पड़ोसियों के घर के अंदर से जाकर नपाई कर रही है. मानक विहीन पाए जाने पर इस मकान पर भी एलडीए कार्रवाई करेगा.