ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के खिलाफ LDA ने की कार्रवाई, सील हुईं बिल्डिंग

यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को कार्रवाई की. एलडीए (LDA) ने मैरिज हाल, दुकानें और अन्य निर्माण कार्यों को सील कर दिया.

अवैध निर्माण के खिलाफ LDA ने की कार्रवाई
अवैध निर्माण के खिलाफ LDA ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 2:46 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील करने की कार्रवाई की है. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की. इनमें मैरिज हाल, दुकानें और अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं.

इन जगहों पर हुई कार्रवाई

एलडीए अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन दस्ते की तरफ से सीतापुर रोड स्थित मुन्ना के अवैध निर्माण को सील करने का काम किया गया है. मुन्ना को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किये गए निर्माण के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. 2500 वर्गफुट पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी बेसमेंट में 5 दुकानें व ग्राउंड में 5 दुकानों का निर्माण कराया जा चुका है. नोटिस प्राप्त होने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोकने पर आज सील करने की कार्रवाई करते हुए पुलिस की निगरानी में दिया गया है.

इसी प्रकार सीतापुर रोड योजना के अंतर्गत हरप्रीत सिंह को मानचित्र के विपरीत बेसमेंट का निर्माण व भूतल पर आरसीसी कॉलम बनाकर निर्माण कराने के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका था. विपक्षी के मुंशी द्वारा नोटिस प्राप्त किया गया लेकिन विपक्षी द्वारा न तो कोई जवाब दिया गया और न ही वह उपस्थित हुआ. कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी लगातार निर्माण जारी करने के चलते आज सील करने की कार्रवाई की गई है.

छटा मिल के पास हुई कार्रवाई
छटा मिल के रहने वाले शैलेश वर्मा एवं सतीश वर्मा को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किये गए निर्माण के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन विपक्षी के द्वारा लगभग 14 हजार वर्गफुट पर कालम बनाकर शटरिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य होने के कारण सील करने की कार्रवाई की गई.

गोमतीनगर में हुई सील करने की कार्रवाई
इसी तरह विजयंत खंड गोमतीनगर निवासी फ़ैज़ानुल्लाह अंसारी एवं अफ्शा जबीन को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किये गए निर्माण के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी की गया था. कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी अवैध निर्माण जारी रखने के चलते आज सील करने की कार्रवाई की गई.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील करने की कार्रवाई की है. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की. इनमें मैरिज हाल, दुकानें और अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं.

इन जगहों पर हुई कार्रवाई

एलडीए अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन दस्ते की तरफ से सीतापुर रोड स्थित मुन्ना के अवैध निर्माण को सील करने का काम किया गया है. मुन्ना को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किये गए निर्माण के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. 2500 वर्गफुट पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी बेसमेंट में 5 दुकानें व ग्राउंड में 5 दुकानों का निर्माण कराया जा चुका है. नोटिस प्राप्त होने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोकने पर आज सील करने की कार्रवाई करते हुए पुलिस की निगरानी में दिया गया है.

इसी प्रकार सीतापुर रोड योजना के अंतर्गत हरप्रीत सिंह को मानचित्र के विपरीत बेसमेंट का निर्माण व भूतल पर आरसीसी कॉलम बनाकर निर्माण कराने के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका था. विपक्षी के मुंशी द्वारा नोटिस प्राप्त किया गया लेकिन विपक्षी द्वारा न तो कोई जवाब दिया गया और न ही वह उपस्थित हुआ. कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी लगातार निर्माण जारी करने के चलते आज सील करने की कार्रवाई की गई है.

छटा मिल के पास हुई कार्रवाई
छटा मिल के रहने वाले शैलेश वर्मा एवं सतीश वर्मा को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किये गए निर्माण के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन विपक्षी के द्वारा लगभग 14 हजार वर्गफुट पर कालम बनाकर शटरिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य होने के कारण सील करने की कार्रवाई की गई.

गोमतीनगर में हुई सील करने की कार्रवाई
इसी तरह विजयंत खंड गोमतीनगर निवासी फ़ैज़ानुल्लाह अंसारी एवं अफ्शा जबीन को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किये गए निर्माण के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी की गया था. कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी अवैध निर्माण जारी रखने के चलते आज सील करने की कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.