लखनऊः राजधानी में विकास प्राधिकरण लगातार एक्शन में है. शहर के अलग-अलग इलाकों में नियम के विरुद्ध बनाए जा रहे अवैध निर्माणों को प्राधिकरण के अधिकारी सील कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों ने खंदारी लेन में बिना मानचित्र स्वीकृत लगभग 90 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर 4 मंजिला बनी इमारत को सील कर दिया.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को दो इमारतों को सील कर दिया. सीतापुर रोड पर अहिबरनपुर में एक निजी हॉस्पिटल के बगल में विनोद कुमार बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण करा रहा था. प्राधिकरण ने 5 सितंबर को इसे सील किए जाने के आदेश दिए थे. इसी क्रम में शुक्रवार को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के आदेश पर प्रवर्तन दस्ते ने इसे सील कर दिया.
वहीं अधिकारियों द्वारा बताया गया कि खंदारी लेन में बिना मानचित्र स्वीकृत लगभग 90 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर 4 मंजिला इमारत बन गई थी. संपत्ति संख्या 117 पर सईद अहमद पुत्र अब्दुल जलील अहमद ने आलीशान इमारत खड़ी कर ली थी. प्राधिकरण ने 6 अगस्त को इसे सील कर दिए जाने का आदेश दिया था. शुक्रवार को इसे सील कर कैसरबाग पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रितु सुभाष केंद्र दिशा निर्देशन में अधिशासी अभियंता कमलजीत के नेतृत्व में क्षेत्रीय अवर अभियंताओं रविंद्र शुक्ला, चमन सिंह त्यागी, अनिल मिश्रा, एन एन चौबे समेत कई अधिकारी पुलिस बल के सहयोग से दोनों इमारतों को सील किया.