लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ा 13 हजार से ज्यादा हो चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस में एक बैठक बुलाई. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है. सभी आलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. इस दौरान एलडीए के अधिकारियों को भी कमान सौंपी गई.
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी कार्रवाई कर सकेंगे. अभिषेक प्रकाश ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एलडीए के चार अधिकारियों को कार्रवाई का जिम्मा सौंपा है.
यह अधिकारी होंगे शामिल
डीएम ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी, सचिव मंगला प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव ऋतु सुहास और नजूल अधिकारी इस काम के लिए अधिकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेंगे.
राजधानी के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि संवेदनशील लोगों की एक दिन छोड़कर नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं. इससे उनको गंभीर हालत में जाने से बचाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इसमें रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की भी मदद ली जाएगी.