ETV Bharat / state

जानिए लखनऊ विकास प्राधिकरण कब करेगा व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी

यूपी की राजधानी लखनऊ में व्यावसायिक संपत्तियों की होने वाली नीलामी को एलडीए ने आगे बढ़ा दिया है. अब इन संपत्तियों की नीलामी 25 नवंबर को होगी.

एलडीए कब करेगा व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी
एलडीए कब करेगा व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 5:57 AM IST

लखनऊ: दशहरे के बाद 27 अक्टूबर को होने वाली व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी को एलडीए ने आगे बढ़ा दिया है. अब यह नीलामी 25 नवंबर को ऑनलाइन सिस्टम से होगी. नीलामी में भाग लेने वाले को एलडीए के पोर्टल ई-ऑक्सन पर पंजीकरण करके दस प्रतिशत राशि भी जमा करनी होगी. एलडीए के बल्क सेल प्रभारी डीएम कटियार की ओर से इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि भाग लेने वाले को 18 नवंबर तक जमानत राशि जमा करने के बाद उसका प्रपत्र जमा करना होगा.

कई बार प्रक्रिया के बाद भी नहीं मिल रहे ग्राहक
प्राधिकरण अभी पांच करोड़ से अधिक मूल्य की व्यवसायियक संपत्तियों की ही ई-नीलामी कर रहा था, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुुए अब इससे सस्ती प्रॉपर्टी की बिक्री भी ई-ऑक्शन के जरिये की जाएगी. इससे एलडीए को अपनी संपत्तियों को बेचने का अधिक पारदर्शी तरीका मिलेगा. प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में दुकानें, व्यावसायिक भूखंड, हॉल और कियोस्क खाली पड़े हैं. इनकी कीमत ज्यादा होने और हर तरफ आवासीय में व्यावसायिक इस्तेमाल से संपत्तियां नहीं बिक रही हैं. कई बार नीलामी लगाने के बाद भी प्रॉपर्टी खाली रह जा रही हैं.

भूखंड, दुकानों और हॉलों की नीलामी
लखनऊ विकास प्राधिकरण व्यवसायिक भूखंड, दुकानों और हॉलों की बिक्री खुली नीलामी के जरिये किया करता है, जिसमें करीब डेढ़ साल पहले ई ऑक्शन के नियम को भी जोड़ दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में प्राधिकरण अब भीड़ लगवा कर नीलामी करने में सक्षम नहीं है. शारीरिक दूरी के मानकों को पूरा करने के लिए ये जरूरी है. करीब तीन हजार करोड़ रुपये की व्यवसायिक संपत्ति ऐसी है जो कि एलडीए को बेचनी है.

ई नीलामी को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. इससे न केवल पारदर्शिता भी पूरी होगी बल्कि शारीरिक दूरी के मानकों का पालन भी किया जा सकेगा. लोगों को इसके लिए तकनीकी जानकारों की मदद लेनी पड़ेगी.
-डीएम कटियार,संयुक्त सचिव

लखनऊ: दशहरे के बाद 27 अक्टूबर को होने वाली व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी को एलडीए ने आगे बढ़ा दिया है. अब यह नीलामी 25 नवंबर को ऑनलाइन सिस्टम से होगी. नीलामी में भाग लेने वाले को एलडीए के पोर्टल ई-ऑक्सन पर पंजीकरण करके दस प्रतिशत राशि भी जमा करनी होगी. एलडीए के बल्क सेल प्रभारी डीएम कटियार की ओर से इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि भाग लेने वाले को 18 नवंबर तक जमानत राशि जमा करने के बाद उसका प्रपत्र जमा करना होगा.

कई बार प्रक्रिया के बाद भी नहीं मिल रहे ग्राहक
प्राधिकरण अभी पांच करोड़ से अधिक मूल्य की व्यवसायियक संपत्तियों की ही ई-नीलामी कर रहा था, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुुए अब इससे सस्ती प्रॉपर्टी की बिक्री भी ई-ऑक्शन के जरिये की जाएगी. इससे एलडीए को अपनी संपत्तियों को बेचने का अधिक पारदर्शी तरीका मिलेगा. प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में दुकानें, व्यावसायिक भूखंड, हॉल और कियोस्क खाली पड़े हैं. इनकी कीमत ज्यादा होने और हर तरफ आवासीय में व्यावसायिक इस्तेमाल से संपत्तियां नहीं बिक रही हैं. कई बार नीलामी लगाने के बाद भी प्रॉपर्टी खाली रह जा रही हैं.

भूखंड, दुकानों और हॉलों की नीलामी
लखनऊ विकास प्राधिकरण व्यवसायिक भूखंड, दुकानों और हॉलों की बिक्री खुली नीलामी के जरिये किया करता है, जिसमें करीब डेढ़ साल पहले ई ऑक्शन के नियम को भी जोड़ दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में प्राधिकरण अब भीड़ लगवा कर नीलामी करने में सक्षम नहीं है. शारीरिक दूरी के मानकों को पूरा करने के लिए ये जरूरी है. करीब तीन हजार करोड़ रुपये की व्यवसायिक संपत्ति ऐसी है जो कि एलडीए को बेचनी है.

ई नीलामी को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. इससे न केवल पारदर्शिता भी पूरी होगी बल्कि शारीरिक दूरी के मानकों का पालन भी किया जा सकेगा. लोगों को इसके लिए तकनीकी जानकारों की मदद लेनी पड़ेगी.
-डीएम कटियार,संयुक्त सचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.