ETV Bharat / state

यजदान बिल्डर पर चला एलडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध अपार्टमेंट पर चला बुलडोजर - lucknow hindi news

योगी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. राजधानी के वीवीआईपी इलाकों के बीच में स्थित बालू अड्डा कॉलोनी में बुधवार अवैध अपार्टमेंट पर एलडीए का बुलडोजर चला. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में या पूरा अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा.

etv bharat
यजदान बिल्डर
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 4:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी के वीवीआईपी इलाकों के बीच में स्थित बालू अड्डा कॉलोनी में बुधवार अवैध अपार्टमेंट पर एलडीए का बुलडोजर चलता नजर आया. बिना नक्शा पास कराए सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे इस अपार्टमेंट को प्राधिकरण के दस्ते ने भारी पुलिस बल की उपस्थिति में ढहाना शुरू कर दिया है. एलडीए के विशेष कार्य अधिकारी राजीव कुमार ने इस अपार्टमेंट को हटाने का आदेश करीब एक महीने पहले दिया था.

इसके बाद में इसे बुधवार को तोड़ने का निर्णय लिया गया था. एलडीए का दस्ता सुबह करीब 11:00 बजे ही बालू अड्डा कॉलोनी पहुंच गया था. एलडीए के साथ हजरतगंज थाना और पीएसी का अमला भी मौजूद था. बिल्डर के लोगों ने पहले विरोध किया लेकिन बाद में प्राधिकरण के सख्त रुख के आगे उनकी एक न चली और बिल्डिंग को धराशाई करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

लखनऊ विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रहा है. पिछले दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हुई थी. इसके बाद बुलडोजर और तेजी से चल रहा है. चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद लगातार प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है. इसमें पिछले दिनों शाइन सिटी की 100 बीघा की प्लॉटिंग में अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने ध्वस्त किया था. इससे पहले काकोरी में भी 3 अवैध प्लाटिंग के निर्माण ध्वस्त किए गए थे. लगभग एक दर्जन इमारतों को सील किया जा चुका है. इसी तरह से शहर के अलग-अलग इलाकों में बड़ी कार्यवाही जारी है.

पढ़ेंः बाहुबली अतीक अहमद के घर पर चला PDA का बुलडोजर

यजदान बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई 2019 में ही प्रस्तावित हो गई थी. इस बिल्डिंग को सील करने का आदेश 2019 में किया गया था. मगर कुछ अफसरों और कर्मचारियों ने मिलीभगत करके इस फाइल को दबा दिया था. प्राधिकरण के ओएसडी राजीव कुमार ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद इस फाइल को खोला और ध्वस्तीकरण का आदेश दिया. इसके बाद में लखनऊ विकास प्राधिकरण के दस्ते ने आज यह सख्त कार्रवाई की है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में या पूरा अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के वीवीआईपी इलाकों के बीच में स्थित बालू अड्डा कॉलोनी में बुधवार अवैध अपार्टमेंट पर एलडीए का बुलडोजर चलता नजर आया. बिना नक्शा पास कराए सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे इस अपार्टमेंट को प्राधिकरण के दस्ते ने भारी पुलिस बल की उपस्थिति में ढहाना शुरू कर दिया है. एलडीए के विशेष कार्य अधिकारी राजीव कुमार ने इस अपार्टमेंट को हटाने का आदेश करीब एक महीने पहले दिया था.

इसके बाद में इसे बुधवार को तोड़ने का निर्णय लिया गया था. एलडीए का दस्ता सुबह करीब 11:00 बजे ही बालू अड्डा कॉलोनी पहुंच गया था. एलडीए के साथ हजरतगंज थाना और पीएसी का अमला भी मौजूद था. बिल्डर के लोगों ने पहले विरोध किया लेकिन बाद में प्राधिकरण के सख्त रुख के आगे उनकी एक न चली और बिल्डिंग को धराशाई करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

लखनऊ विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रहा है. पिछले दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हुई थी. इसके बाद बुलडोजर और तेजी से चल रहा है. चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद लगातार प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है. इसमें पिछले दिनों शाइन सिटी की 100 बीघा की प्लॉटिंग में अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने ध्वस्त किया था. इससे पहले काकोरी में भी 3 अवैध प्लाटिंग के निर्माण ध्वस्त किए गए थे. लगभग एक दर्जन इमारतों को सील किया जा चुका है. इसी तरह से शहर के अलग-अलग इलाकों में बड़ी कार्यवाही जारी है.

पढ़ेंः बाहुबली अतीक अहमद के घर पर चला PDA का बुलडोजर

यजदान बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई 2019 में ही प्रस्तावित हो गई थी. इस बिल्डिंग को सील करने का आदेश 2019 में किया गया था. मगर कुछ अफसरों और कर्मचारियों ने मिलीभगत करके इस फाइल को दबा दिया था. प्राधिकरण के ओएसडी राजीव कुमार ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद इस फाइल को खोला और ध्वस्तीकरण का आदेश दिया. इसके बाद में लखनऊ विकास प्राधिकरण के दस्ते ने आज यह सख्त कार्रवाई की है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में या पूरा अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.