लखनऊ: कानपुर के बिकरू कांड को लेकर गरमाई सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. विपक्षी दलों द्वारा सरकार को ब्राह्मण विरोधी कहे जाने पर सरकार की तरफ से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मोर्चा संभाला है. उन्होंने विपक्षी दलों को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को तो स्थापना वाले दिन से ही ब्राह्मणों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे दल को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए.
'अनावश्यक मुद्दे को भड़का रहीं पार्टियां'
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी सरकार पर ब्राह्मण विरोधी होने का इल्जाम लगा रही हैं. इससे अच्छा होता कि ये लोग अपने गिरेबान में झांक कर देख लेते. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ब्राह्मणों का समर्थन पार्टी के गठन के पहले दिन से ही प्राप्त है. आज भी ब्राह्मणों का समर्थन भारतीय जनता पार्टी सरकार को ही है. कानून मंत्री ने कहा कि अपनी बौखलाहट से ये पार्टियां एक अनावश्यक मुद्दे को भड़काने का काम कर रही हैं, जिसमें ये लोग कभी भी सफल नहीं होंगे.
'अपराधियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कानपुर के विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले में राज्य सरकार ने न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, परंतु जनता जागरुक है. समय आने पर इसका भी भंडाफोड़ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो, जो भी कानून को हाथ में लेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निर्दोष लोगों को कभी भी कोई नाजायज सता नहीं पाएगा, क्योंकि यह हमारी सरकार की जिम्मेदारी है.
'कानपुर मुठभेड़ को जातीय हवा देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे'
बता दें कि कानपुर कांड में अपराधी विकास दुबे समेत उसके गुर्गों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से समय-समय पर कभी समाजवादी पार्टी तो कभी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पुलिस की कार्रवाई को भी कटघरे में खड़ा किया गया. विपक्षी दलों ने योगी आदित्यनाथ सरकार को ब्राह्मण विरोधी तक करार दिया, सोशल मीडिया पर भी तमाम लोग इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले कुछ लोग के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई भी की है. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी जानकारी एकत्र कर रही है. पता चला है कि बहुत सारे लोग फर्जी अकाउंट बनाकर अपराधियों के पक्ष में टिप्पणी कर रहे हैं. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस ओर इशारा किया है कि बहुत से लोग सोशल मीडिया पर ऐसे हैं, जो फर्जी अकाउंट बनाकर इस पूरे घटनाक्रम को जातीय हवा देने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बिल्कुल भी सफल नहीं होने दिया जाएगा.