लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं की असुरक्षा का आलम यह था कि उस वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी सुरक्षित नहीं थीं. पाठक ने कहा कि प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच का वह वीडियो अब तक कोई नहीं भूला होगा जिसमें डिंपल यादव कार्यकर्ताओं से कह रही थी कि तुम सब की इन हरकतों की शिकायत भैया से करूंगी. समाजवादी पार्टी पर यह बड़ा आरोप भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने लगाया है. ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं.
पाठक ने कहा कि सपा सरकार में महिलाओं की इज्जत खतरे में थी. डिंपल यादव वाला वीडियो पूरी दुनिया ने देखा था. उन्होने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई योगी जी ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था. सादी वर्दी में पुलिस तैनात की. 10 हजार ऐसे मुकदमे दर्ज किए जो लोग छेड़छाड़ करते थे.
15,000 लोगों को जेल भेज दिया गया था. पुलिस भर्ती में 20 फीसदी सीटें केवल महिलाओं को दी गई थीं. उन्होंने बताया कि पुष्टाहार वितरण में भी यह जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को दी जो कि केवल महिलाओं के माध्यम से बांटा गया. बेटियों की उम्र 21 वर्ष कर दी गई. यह काम केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. विधवा पेंशन पाने वाली महिलाओं की कोई नहीं सुनता था. हमारी सरकार ने उनकी पेंशन को 500 से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया.
ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
पाठक ने कहा कि जरूरतमंद को पक्का मकान मिल रहा है. मकान क्या होता है, सब जानते हैं. गरीबों की चिंता किसी ने भी की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. उत्तर प्रदेश में जितने भी गरीब थे उनको हमारी सरकार ने मकान दिया. उस मकान को जगमग रखने के लिए बिजली का भी इंतजाम किया है. हर किसी के मकान को एलईडी बल्ब लगाकर रोशन किया है. उत्तर प्रदेश का कोई छोटा भी गांव में नहीं है जहां बिजली ना हो.
अखिलेश यादव की पुरानी पेंशन देने की घोषणा को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल अपना घर भरना जानती है. जब 5 साल सरकार थी तब कर्मचारियों की चिंता नहीं की और अब झूठे वादे करने पर उतर आई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप