लखनऊ: राजधानी में बदहाल होती सड़कों से जनता को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को खुद सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खराब पड़ी इन सड़कों को सही कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
इस दौरान कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बदहाल सड़कों से हो रही परेशानी को लेकर लोगों से बातचीत की और जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. हालांकि इस दौरान बदहाल सड़क और जनता के लिए परेशानी बने गड्ढे देख कानून मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने अफसरों को 15 जुलाई तक खराब सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिये.
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने एलडीए, नगर निगम और जल निगम के अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही बिलकुल बर्दाशत नहीं की जाएगी. बारिश में लोगों को समस्या न हो इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को तत्काल गड्ढों को भरने और जर्जर हो चुकी सड़कों का पैच वर्क जल्द पूरा कराने के भी निर्देश दिये. इससे पहले सुबह निरीक्षण पर निकले कानून मंत्री को प्रमुख क्षेत्रों में सड़क पर गड्ढे दिखाई दिये. उनके साथ एलडीए, नगर निगम, जल निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. कानून मंत्री को कैसरबाग, लालबाग, अमीनाबाद, वजीरगंज, हजरतगंज और हुसैनगंज समेत विभन्न स्थलों पर सड़कों पर गड्ढे नजर आए.
इसे भी पढ़ें:- जल निगम में नियुक्तियों के मामले में आजम खां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
समय सीमा में पूरा हो स्मार्ट सिटी का काम
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने स्मार्ट सिटी सीवरेज योजना के तहत लखनऊ के कैसरबाग, लालबाग, अमीनाबाद, वजीरगंज, हजरतगंज आदि पुराने लखनऊ के क्षेत्रों में चल रहे कार्यों को उन्होंने समय पर पूरा किये जाने के निर्देश दिये. 208 करोड़ के प्रोजेक्ट से निर्मित हो रही योजना से 1 लाख 92 हजार 740 की आबादी को सीवर लाइन पड़ जाने से फायदा मिलने वाला है, जिसका कई दशकों से लखनऊ की जनता को इंतजार था. अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि योजना का 63 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और दिसम्बर 2021 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने संबंधित जल निगम के अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिये, उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि बारिश का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में निर्माण कार्य के दौरान जनता को समस्या नहीं आनी चाहिये. इसका भी ध्यान रखा जाए.