लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रसपा ने 'संविधान बचाओ देश बचाओ' के संकल्प के साथ बुधवार को उपवास का आयोजन किया. आयोजन में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, लेकिन तमाम कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस के समझाने के बाद भी जब वे नहीं माने तो पुलिस को लाठियां भांज कर गिरफ्तारी करनी पड़ी.
प्रसपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया बल प्रयोग
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पैदल मार्च कर हजरतगंज की तरफ जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कार्यालय के सामने ही बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकना शुरू कर दिया.
पुलिस की इस कार्रवाई से आहत तमाम कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ भी दिया. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता सड़क पर ही लेट कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों में पार्टी से जुड़ी तमाम महिलाएं भी शामिल थीं. कुछ महिलाओं की भी गिरफ्तारी महिला पुलिस ने की.
ये भी पढ़ें:-समाजवादी पार्टी को अब अपने बारे में सोचना चाहिए: स्वतंत्र देव सिंह
इस देश में सभी हिंदू और मुसलमान एक साथ रहते हैं. नागरिकता संशोधन कानून लाकर सरकार देश में विभाजन करना चाहती है. हम देश का विभाजन किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. इसीलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस हम पर जबरदस्ती कर रही है.
-सोनम सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, प्रसपा