ETV Bharat / state

बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन - lucknow news

बीएस फोर वाहनाें के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है लेकिन अभी तक प्रदेश भर में काफी संख्या में वाहन रजिस्टर्ड नहीं हो पाए हैं. तकनीकी कारणों के चलते राजधानी के आरटीओ ऑफिस में भी कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो इन नए वाहनों को नंबर नहीं मिल पाएंगे और इन्हें सड़क पर चलने का कोई अधिकार नहीं होगा.

बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन
बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 4:51 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊः बीएस फोर वाहनाें के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है लेकिन अभी तक प्रदेश भर में काफी संख्या में वाहन रजिस्टर्ड नहीं हो पाए हैं. तकनीकी कारणों के चलते राजधानी के आरटीओ ऑफिस में भी कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं. विभागीय अफसरों के मुताबिक राजधानी से खरीदे गए 250 वाहनों का पेंच अभी भी फंसा हुआ है. इसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो इन नए वाहनों को नंबर नहीं मिल पाएंगे और इन्हें सड़क पर चलने का कोई अधिकार नहीं होगा.

etv bharat
अबतक बीएस फोर वाहनाें के रजिस्ट्रेशन पूरे नहीं

विजय कुमार और अनिल कुमार सहित कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने यूपी 32 नंबर की चाहत में लखनऊ से गाड़ी खरीदी. उन्होंने यहां का टेम्परेरी नंबर ले लिया. इन सभी के वाहनों के पंजीकरण अब तक नहीं हो सके हैं. इन सभी को फोन किया गया और बताया गया कि आपके वाहनों के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक ही हो सकते हैं. ऐसे में अपने प्रपत्रों के साथ आरटीओ ऑफिस पहुंचे. इन लोगों का कहना है कि अपने दो पहिया वाहन चला कर हम आगरा से लखनऊ नहीं आ सकते हैं. कोई वाहन नहीं चल रहा है अपने वाहन से आते हैं तो चेकिंग में फंस जाएंगे.

etv bharat
रजिस्ट्रेशन नहीं तो गाड़ी को नंबर नहीं

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के मामले सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इस तरह की समस्या है. इस बात का खतरा बना हुआ है कि यदि ये वाहन रजिस्टर्ड नहीं हुए तो लाखों के यह वाहन सड़क पर संचालित नहीं हो पाएंगे. एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी का कहना है कि बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का गुरुवार को अंतिम दिन है. इसके बाद इन वाहनों के पंजीकरण नहीं हो सकेगा. इसके बाद सिर्फ बीएस6 वाहनों का ही पंजीकरण किया जाएगा.


लखनऊः बीएस फोर वाहनाें के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है लेकिन अभी तक प्रदेश भर में काफी संख्या में वाहन रजिस्टर्ड नहीं हो पाए हैं. तकनीकी कारणों के चलते राजधानी के आरटीओ ऑफिस में भी कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं. विभागीय अफसरों के मुताबिक राजधानी से खरीदे गए 250 वाहनों का पेंच अभी भी फंसा हुआ है. इसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो इन नए वाहनों को नंबर नहीं मिल पाएंगे और इन्हें सड़क पर चलने का कोई अधिकार नहीं होगा.

etv bharat
अबतक बीएस फोर वाहनाें के रजिस्ट्रेशन पूरे नहीं

विजय कुमार और अनिल कुमार सहित कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने यूपी 32 नंबर की चाहत में लखनऊ से गाड़ी खरीदी. उन्होंने यहां का टेम्परेरी नंबर ले लिया. इन सभी के वाहनों के पंजीकरण अब तक नहीं हो सके हैं. इन सभी को फोन किया गया और बताया गया कि आपके वाहनों के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक ही हो सकते हैं. ऐसे में अपने प्रपत्रों के साथ आरटीओ ऑफिस पहुंचे. इन लोगों का कहना है कि अपने दो पहिया वाहन चला कर हम आगरा से लखनऊ नहीं आ सकते हैं. कोई वाहन नहीं चल रहा है अपने वाहन से आते हैं तो चेकिंग में फंस जाएंगे.

etv bharat
रजिस्ट्रेशन नहीं तो गाड़ी को नंबर नहीं

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के मामले सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इस तरह की समस्या है. इस बात का खतरा बना हुआ है कि यदि ये वाहन रजिस्टर्ड नहीं हुए तो लाखों के यह वाहन सड़क पर संचालित नहीं हो पाएंगे. एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी का कहना है कि बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का गुरुवार को अंतिम दिन है. इसके बाद इन वाहनों के पंजीकरण नहीं हो सकेगा. इसके बाद सिर्फ बीएस6 वाहनों का ही पंजीकरण किया जाएगा.


Last Updated : May 28, 2020, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.