लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय एवं सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में सीधे प्रवेश लेने के बाद भी स्नातक और परास्नातक की कई सीटें अभी भी खाली रह गई हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी डिग्री कॉलेजों को जल्द से जल्द अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि नवंबर का आधा महीना बीत चुका है, इसके बाद भी कई डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों के सीटें अभी तक नहीं भर पाई हैं. ऐसे में सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वह अंतिम तिथि तय कर जल्द से जल्द प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर लें. ज्ञात हो कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी ना होने के कारण हजारों की संख्या में छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए हैं.
विश्वविद्यालय के निर्देश के बाद बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी) ने अपने एडमिशन की प्रक्रिया 15 नवंबर को समाप्त करने की तैयारी कर ली है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रमेश द्विवेदी ने बताया कि स्नातक में बीकॉम, बीएससी, परास्नातक में एमए हिंदी, समाजशास्त्र, संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस, अर्थशास्त्र, एमएससी भौतिक, रसायन व एमकॉम के सीटों में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी 15 नवंबर तक प्रवेश की तिथि तय की है. वहीं महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय में एमएससी कोर्स में प्रवेश का मौका है. कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सुमन गुप्ता ने बताया कि इन विषयों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 20 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद प्रवेश की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.
खुनखुन जी गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ अंशु केडिया ने बताया कि कॉलेज में अभी भी एमए की सीटें खाली हैं. इन कोर्सों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी निर्धारित अहर्ता को पूर्ण कर प्रवेश ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया को समाप्त करने जा रहा है. इसके अलावा मुमताज पीजी कॉलेज में एमए हिंदी और समाज शास्त्र में सीटें खाली हैं. इसके अलावा विद्यांत पीजी कॉलेज में बीकॉम, बीए, एमए व एमकॉम की कुछ सीटें खाली रह गई हैं.
यह भी पढ़ें : स्कॉलरशिप आवेदन की डेट बढ़ाने के लिए छात्रों ने सीएम को लिखा पत्र