ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त - अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई

लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जन की गई भूमि पर हुए निर्माण व अवैध कब्जा को बुधवार को खाली कराया गया. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच टकराव भी देखने को मिला, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण अतिक्रमणकारियों की एक न चली.

लखनऊ विकास प्राधिकरण, Lucknow Development Authority
लखनऊ विकास प्राधिकरण की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:18 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जन की गई भूमि पर हुए निर्माण व अवैध कब्जा को खाली कराया गया. सरोजनी नगर तहसील अंतर्गत कलिया खेड़ा व बांग्ला बाजार के पास अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानें बनाकर प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था. जिसे बुधवार को जोन 3 के अधिशासी अभियंता व संयुक्त सचिव की अगुवाई वाली टीम ने ढहा दिया.

इस दौरान अवैध अतिक्रमणकारियों व लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई. लेकिन भारी तादाद में मौजूद पुलिसकर्मियों की वजह से अतिक्रमणकारियों की एक न चली. वहीं मौजूद लोगों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो पैसे लेकर अवैध निर्माण करवाते हैं बाद में मामला संज्ञान में आते ही उसको गिराने की कार्रवाई भी की जाती है.

आपको बता दें कि मोहान रोड पर कलिया खेड़ा में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर साहिब दीन यादव द्वारा कब्जा करके लगभग आधा बीघा जमीन पर दुकानों का निर्माण करा लिया गया था. प्राधिकरण के विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास के दिशा-निर्देश में अधिशासी अभियंता परिवर्तन जोन 3 कमलजीत सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से निर्मित की गई दुकानों का ध्वस्तीकरण किया गया. ध्वस्तीकरण की गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपए है.

इसी कड़ी में बांग्ला बाजार रोड पर पेट्रोल पंप के सामने खसरा संख्या 246, 247 एवं 248 स्थित किला मोहम्मदी लखनऊ पर चंद्रमौली प्रबंधक क्रांति विद्या मंदिर सोसायटी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई दुकानों को अधिशासी अभियंता प्रवर्तन जोन 2 के नेतृत्व में सील किया गया. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा क्षेत्रीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार का अवैध निर्माण ना होने दिया जाए तथा पूर्व में किए गए अवैध निर्माणों को सील किए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जन की गई भूमि पर हुए निर्माण व अवैध कब्जा को खाली कराया गया. सरोजनी नगर तहसील अंतर्गत कलिया खेड़ा व बांग्ला बाजार के पास अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानें बनाकर प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था. जिसे बुधवार को जोन 3 के अधिशासी अभियंता व संयुक्त सचिव की अगुवाई वाली टीम ने ढहा दिया.

इस दौरान अवैध अतिक्रमणकारियों व लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई. लेकिन भारी तादाद में मौजूद पुलिसकर्मियों की वजह से अतिक्रमणकारियों की एक न चली. वहीं मौजूद लोगों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो पैसे लेकर अवैध निर्माण करवाते हैं बाद में मामला संज्ञान में आते ही उसको गिराने की कार्रवाई भी की जाती है.

आपको बता दें कि मोहान रोड पर कलिया खेड़ा में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर साहिब दीन यादव द्वारा कब्जा करके लगभग आधा बीघा जमीन पर दुकानों का निर्माण करा लिया गया था. प्राधिकरण के विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास के दिशा-निर्देश में अधिशासी अभियंता परिवर्तन जोन 3 कमलजीत सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से निर्मित की गई दुकानों का ध्वस्तीकरण किया गया. ध्वस्तीकरण की गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपए है.

इसी कड़ी में बांग्ला बाजार रोड पर पेट्रोल पंप के सामने खसरा संख्या 246, 247 एवं 248 स्थित किला मोहम्मदी लखनऊ पर चंद्रमौली प्रबंधक क्रांति विद्या मंदिर सोसायटी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई दुकानों को अधिशासी अभियंता प्रवर्तन जोन 2 के नेतृत्व में सील किया गया. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा क्षेत्रीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार का अवैध निर्माण ना होने दिया जाए तथा पूर्व में किए गए अवैध निर्माणों को सील किए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.