लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास का लाभ पा चुकी लाखों महिलाओं को लखपति दीदी के नाम से पुकारेगी. भारतीय जनता महिला मोर्चा 30 जून तक ऐसी महिलाओं को लखपति दीदी का पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Thanks letter to PM Modi) को लिखवाएंगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह महिलाएं धन्यवाद देंगी. इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी लाभार्थियों के बीच में माहौल बनाएंगी. इस अभियान के जरिये उत्तर प्रदेश के करीब पांच लाख परिवारों और लगभग 15 लाख वोटर के बीच पैठ बनाने का प्रयास भाजपा (Lakhpati Didi Campaign of BJP Mahila Morcha) कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सभी मोर्चे महा संपर्क अभियान में जुटे हैं. 30 जून तक यह अभियान चलेंगे. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, जनजाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा और अनुसूचित जाति मोर्चा अलग-अलग कार्यक्रम करके महा संपर्क अभियान में लोगों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ सालों की सफलताओं को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर अलग-अलग अभियान संचालित किए जा रहे हैं. इनमें बीजेपी महिला मोर्चा का लखपति दीदी अभियान बहुत ही खास है.
भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि उत्तर प्रदेश में करीब 500000 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी गई है. जिसमें से अधिकांश आवासों का मालिकाना हक महिला के नाम पर है. ऐसे में एक महिला जो गरीब परिवार की थी उसको प्रधानमंत्री आवास देकर लखपति बना दिया गया है. इसलिए अब हालत पति दीदी हो चुकी हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को ध्यान में रखकर यह महाअभियान भाजपा चला रही है. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी महिला के पास जाएगी. स्कूल योजना किसे हुए लाभ बताएगी. योजनाओं की जानकारी देते हुए उसके साथ एक सेल्फी खींचेगी. इस सेल्फी को नमो एप पर अपलोड किया जाएगा. जिसके बाद में प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखवाया जाएगा. जिसमें महिला प्रधानमंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद करेगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक सोनकर ने बताया कि निश्चित तौर पर यूपी में लखपति दीदी अभियान (Lakhpati Didi Campaign in UP) के जरिए हम लाभार्थी महिला तक पहुंचेंगे. उनसे हम योजना की जानकारी मांगेंगे. क्या-क्या लाभ हुआ है यह जानेंगे. अन्य योजनाओं की लाभ की जानकारी भी उनको दी जाएगी.