लखनऊ: केंद्र शासित राज्य लद्दाख के उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की.
जानकारी के मुताबिक लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्ण माथुर ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उनसे कई विषयों पर चर्चा की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर को अपनी पुस्तक प्रतिबंध और कुछ अन्य पुस्तकें भी भेंट की.
![lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8644127_rajyapal.jpg)
राधा कृष्ण माथुर व आनंदीबेन पटेल के बीच करीब 1 घंटे से अधिक मुलाकात हुई और तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों और लद्दाख की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर एक दूसरे ने चर्चा की. वहीं उप राज्यपाल राधाकृष्ण माथुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके राधाकृष्ण माथुर ने पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पहुंचे और करीब 1 घंटे तक रुक कर मुलाकात की. दोनों लोगों के बीच तमाम राजनीतिक व अन्य महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा भी हुई.