लखनऊ: राजधानी लखनऊ में फंसे हुए बिहारी मजदूरों ने ईटीवी भारत के माध्यम से बिहार सरकार से वापस बुलाए जाने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उनका क्वारंटाइन का समय पूरा हो गया है और अब उन्हें उनके गृह जनपद वापस बुला लिया जाए. वहीं बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को अपने-अपने राज्यों में बुलाए जाने की बात कही गई है.
राजधानी में फंसे हैं लोग
राजधानी लखनऊ में बिहार और अन्य राज्यों के लोग फंसे हुए हैं. राजधानी में बनाए गए सबसे बड़े क्वारंटाइन सेंटर में बिहार के 100 से ज्यादा मजदूर 11 अप्रैल से रह रहे हैं. जिनका क्वारंटाइन का समय भी पूरा हो गया है. अब मजदूरों की सरकार से मांग है कि उन्हें उनके गृह जनपद वापस बुला लिया जाए.
क्वारंटाइन का समय कर चुके हैं पूरा
क्वारंटाइन सेंटर के केयरटेकर ने बताया कि यह सभी मजदूर अलीगढ़ से बिहार जा रहे थे, जिनको 11 अप्रैल को पुलिस चेकिंग के दौरान रोक लिया गया था. उसके बाद से यह सभी यहीं पर रह रहे हैं. इनका क्वारंटाइन का 14 दिन का समय पूरा हो गया है, जिसकी जानकारी प्रशासन को दी जा चुकी है. इन्हें यहां सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. जैसे ही प्रशासन आदेश करेगा इन्हें यहां से उनके गृह जनपद के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
मजदूरों की सरकार से गुहार
वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए मजदूरों ने बताया कि उनके अलावा घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है. घर में मां-बाप, बीवी-बच्चे हैं जो दिन-रात यही पूछा करते हैं कि वापस कब आओगे. मजदूरों ने बताया कि बीते दिनों आई आंधी की वजह से उनका घर भी टूट गया है, ऐसे में उनका घर जाना बहुत जरूरी है. वह सरकार से यह मांग करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द उनके घर वापस बुला लिया जाए.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा गैर राज्य में फंसे मजदूरों को वापस बुलाया जा रहा है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा भी बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर गैर राज्य में फंसे मजदूरों की घर वापसी के रास्ते खोल दिए गए हैं. ऐसे में देखना है इन मजदूरों की पुकार सरकरें कब तक सुनती है.